जे बात! पता पूछने के 5 रुपये और पते पर पहुंचाने के 10, भारत में खुला नया 'स्टार्टअप', Viral Photo पर लोगों ने खूब लगाए ठहाके
पता बताना कोई बड़ी बात नहीं है. ये तो समाज सेवा है. सबको करनी चाहिए. लेकिन तब क्या हो, जब पता बताने का काम भी एक प्रोफेशन बन जाए?
Viral Photo: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से एक मजेदार कंटेंट वायरल होता रहता है. कभी कोई वीडियो लोगों को हैरानी में डाल देती है तो कभी कोई तस्वीर चर्चा का मुद्दा बन जाती है. अब सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही इस तस्वीर को ही देख लीजिए, जिसने लोगों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया है. अब भई भारत देश है ही इतना बड़ा कि यहां लोगों को एक अनजान जगह पर पहुंचने के लिए राहगीरों से पता पूछना ही पड़ता है. आपने भी कई बार ये समाज सेवा की होगी और सैकड़ों लोगों को उनके पते पर पहुंचाया होगा.
हालांकि पता बताना कोई बड़ी बात नहीं है. ये तो समाज सेवा है. सबको करनी चाहिए. लेकिन तब क्या हो, जब पता बताने का काम भी एक प्रोफेशन बन जाए? सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा, मगर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर ने यह साबित कर दिया है कि जज्बा हो तो कहीं से भी कमाई का जरिया खोजा जा सकता है. इस वायरल तस्वीर पर एक नजर डालिए. इसमें लिखा गया है कि "पता पूछने के 5 रुपये और पते पर पहुंचाने के 10 रुपये". वाह! क्या बिजनेस है. सोशल सर्विस के साथ-साथ अर्निंग भी...मतलब डबल बेनिफिट.
यहां देखें तस्वीर
यूजर्स ने दिए फनी रिएक्शन्स
यह तस्वीर देखते ही देखते ट्विटर पर वायरल हो गई है. इस तस्वीर पर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन्स भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कोई बेरोजगार भी नहीं बोलेगा और वेले भी रहेंगे'. वहीं दूसरे यूजर ने कहा, 'बढ़िया डील है. ओला वाला तो 300 ले रहा था...यहां तो 10 रुपये में ही काम हो जाएगा'. तीसरे यूजर ने कहा, '10 रुपये ये तो ऑटो वाले से भी सस्ता है'. एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए कहा, 'भाई अच्छी किस्मत का पता पूछना था'. जबकि अगले ने कहा, 'उसके दिल तक ले चलो 100 रुपये ले लेना'.
यह कोई पहली तस्वीर नहीं है जिसपर यूजर्स ने ठहाके लगाए हों. सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, जिन्हें देखकर मन खुश हो जाता है. वैसे इस पता बताने वाले बिजनेस को देश के हर कोने में शुरू किया जा सकता है, क्योंकि भारत जैसे देश में पता पूछे बिना किसी का काम नहीं चल सकता. ये काम भले ही आजकल लोग मुफ्त में कर रहे हों, क्या पता भविष्य में इसका भी अलग बिजनेस लॉन्च हो जाए.
ये भी पढ़ें: ...तो क्या 'रेकून डॉग्स' ने इंसानों में फैलाया था कोरोना? दुनियाभर में मचाई तबाही!