सोशल मीडिया ने बनाया 17 साल की लड़की को सुपरस्टार, आज कमाती हैं करोड़ों रुपये
17 साल की ब्रिटेन में रहने वाली लड़की का नाम इस्से मोलोनी है. दिलचस्प बात तो ये है कि मोलोनी कोरोना के बीच लगे लॉकडाउन के दौरान पॉपुलर हुई. मोलोनी अपने वीडियो से लाखों-करोड़ो रुपये कमा चुकी है.
![सोशल मीडिया ने बनाया 17 साल की लड़की को सुपरस्टार, आज कमाती हैं करोड़ों रुपये Social media made a 17-year-old girl a superstar, today she earns crores of rupees सोशल मीडिया ने बनाया 17 साल की लड़की को सुपरस्टार, आज कमाती हैं करोड़ों रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/29/78a0a3d8368633a04bd3bcff5dd9da0f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया पर लोग रातों-रात स्टार बन रहे हैं. अपने एक से बढ़कर एक कंटेंट के कारण इंटरनेट पर पॉपुलर हो जाते हैं और खूब पैसे भी कमाते हैं. आज हम आपको एक सिपंल सी लड़की की सुपरस्टार बनने की कहानी बताने जा रहे हैं. 17 साल की ब्रिटेन में रहने वाली लड़की का नाम इस्से मोलोनी है. दिलचस्प बात तो ये है कि मोलोनी कोरोना के बीच लगे लॉकडाउन के दौरान पॉपुलर हुई. मोलोनी अपने वीडियो से करोड़ो रुपयो कमा चुकी है. उन्होंने अपनी कमाई से आलिशान घर भी ले लिया है.
'डेली स्टार' को दिए एक इंटरव्यू में मोलोनी कहती हैं कि वह 9 साल की उम्र में सोशल मीडिया पर एक्टिव है. उन्होंने Musical.ly ऐप से शुरुआत की थी. ये ऐप बाद में जाकर टिकटॉक में जाकर मर्ज हो गया. अपने कंटेंट से रातों-रात फेमस हो गई. कुछ ही समय में उनके अकाउंट (@isseypovs) को 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर मिल गए. उनके फॉलोअर्स कैसे मिले? इस पर मोलोनी कहती है कि समय के जरूरतों के हिसाब से कंटेट बनाए.
View this post on Instagram
बकौल मोलोनी वो हमेशा ऐसे कंटेंट या वीडियो पोस्ट करती जिससे दूसरे लड़के-लड़कियां रिलेटेबल होते हैं. शायद इसलिए ज्यादातर लोग उन्हें फॉलो करते है. मोलोनी मेंटल हेल्थ से लेकर लॉकडाउन के दौरान घर में आने वाली दिक्कतों के बारे में भी वीडियो पोस्ट करती थी. इसी वजह से लॉकडाउन में उनके फैन फॉलोइंग में बढ़ गई. मोलोनी कहती हैं कि कम उम्र में फेमस होने के कारण कई बार लोग मुझे ट्रोल भी करते हैं. लेकिन उन ट्रोलर्स से अब फर्क नहीं पड़ता.
ये भी पढ़ें:
गाजर के हलवे के साथ हुआ अनुठा एक्सपेरिमेंट, स्ट्रीट फूड वेंडर ने बना डाला आइसक्रीम रोल
शेरनी को बीच रास्ते पर देख चुपके से नौ दो ग्यारह हुआ तेंदुआ, हैरान कर देगा वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)