Modi Ka Parivar: 2024 के लोकसभा चुनाव आने वाले हैं और  चुनाव प्रचार का का दौर चालू हो चुका है. इसी बीच बड़े नेता एक दूसरे पर टिप्पणियां भी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. हाल ही में बिहार में हुई एक रैली में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर एक टिप्पणी की थी. इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह से लेकर भाजपा के तमाम बड़े नेताओं ने अपने  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के बायो के आगे मोदी का परिवार लिख लिया. सोशल मीडिया पर मोदी का परिवार हैशटैग ट्रेंड करने लगा. आइए जानते हैं इसको लेकर सोशल मीडिया पर बाकी लोग क्या कह रहे हैं. 


लोग दे रहे हैं अपनी प्रतिक्रियाएं


सोशल मीडिया पर मोदी का परिवार हैशटैग ट्रेंड करने के बाद उस पर लोगों की भी खूब मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. लोग इसको लेकर मजेदार मीम्स भी बना रहे हैं. एक यूजर ने सलमान खान की फिल्म रेडी का सीन ट्वीट करते हुए. इस ट्रेंड को आगे बढ़ाया है. 






नरेश नाम के इस यूजर ने तमिलनाडु के एक व्यक्ति का वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपना प्यार और स्नेह दिखा रहा है.






तो वहीं मुकेश अंबानी नाम का पैरोडी अकाउंट बनाकर एक यूजर ने पूरे भारत को ही प्रधानमंत्री मोदी का परिवार बताते हुए ट्वीट किया है.






 


इस यूज़र ने तो  सोशल मीडिया पर वायरल रहे इस ट्रेंड को एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है. यूज़र ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के नाम के आगे  मोदी की गर्लफ्रेंड लिख दिया है. 






इस यूज़र ने एआई का इस्तेमाल करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश की जनता को बिठाकर मोदी का परिवार लिखा है. बेहद सुंदर तस्वीर पोस्ट की है. 






इस यूज़र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय सेना के साथ मनाई गई दिवाली की सभी तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा है. मोदी जी अपने परिवार के साथ, वह हर साल दिवाली अपने परिवार के साथ मनाते हैं.






इस यूजर ने किलियन मर्फी की वेब सीरीज पीकी ब्लाइंडर्स को मोदी सरकार के नेताओं के नाम से मोदी का परिवार हैशटैग के ट्रेंड में तब्दील कर दिया. 






यह भी पढ़ें: हर्ष गोयनका ने पूछी एक पहेली, जवाब के लिए लोगों को कैलकुलेटर निकालना पड़ गया, आप भी जवाब ढूंढ कर देखिए