Snow Leopard Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर वन्यजीवों से संबंधित कई वीडियो सामने आते रहते हैं. जो यूजर्स का ध्यान अक्सर अपनी ओर खींचते नजर आती है. सोशल मीडिया यूजर्स को वन्यजीवों की लाइफ स्टाइल में काफी दिलचस्पी होती है. ऐसे में उनसे जुड़े किसी भी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होने में थोड़ा ही समय लगता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.


वायरल हो रही एक वीडियो में कुछ लोगों को बर्फीले पहाड़ों में रहने वाले स्नोलेपर्ड का रेस्क्यू करते देखा जा रहा है. जिस दौरान कुछ लोग स्नो लेपर्ड के साथ बेहद खराब तरीके से पेश आते हैं और उसे उठाकर पटकते और उसे परेशान करते दिख रहे हैं. इसे देख सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है. हर कोई रेस्क्यू करने के इस अंदाज की आलोचना कर रहा है.






स्नोलेपर्ड को पकड़ रहे लोग


वीडियो को सोशल मीडिया पर रंजीत जाधव ने शेयर किया है. इसमें एक स्नो लेपर्ड कुछ लोगों से अपनी जान बचाते हुए बर्फीले पहाड़ों की ओर भागते नजर आ रहा है. तभी हाथों में जाल लिए लोग उसे घेर लेते हैं. जिसे देख स्नो लेपर्ड काफी डर जाता है. इसके बाद कुछ लोग प्लास्टिक के डिब्बे से स्नो लेपर्ड पर वार भी करते हैं. जिसके बाद एक शख्स अचानक से स्नो लेपर्ड के पैर को पकड़कर खींच लेता है.


यूजर्स कर रहे आलोचना


अचानक हुए इस हमले से स्नो लेपर्ड काफी घबरा जाता है और वह जाल में जाकर फंस जाता है. जिसके बाद लोगों को चिल्लाते देखा जा रहा है. फिलहाल इन दिनों वन्यजीव के साथ हो रहे इस तरह के बुरे बर्ताव को लेकर चर्चा तेज हो गई है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 12 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं कई युजर्स ने स्नोलेपर्ड के साथ हुए बुरे बर्ताव को दयनीय बताया है.


यह भी पढ़ेंः Video: खुजली मिटाने के लिए पेड़ की ऊंची डाल पर चढ़ा भालू,