सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन वाली फोटो में नंबर ढूंढने की लगी होड़, आपको कितने दिखे अभी तक?
सोशल मीडिया पर एक बार फिर लोग दृष्टि के भ्रम में फंस चुके हैं. लोगों में ऑप्टिकल इल्यूजन वाली फोटो में नंबर ढूंढने की होड़ लग गई है.
'ऑप्टिकल इल्यूजन' यानी 'दृष्टि संबंधी भ्रम', आमतौर पर ये तब होता है जब हम किसी चीज को जल्दी से जल्दी पढ़ना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें हैं जो ऑप्टिकल इल्यूजन पैदा करती है. इंटरनेट पर एक बार फिर लोग उसी ऑप्टिकल इल्यूजन के चक्कर में पड़ गए हैं. लोगों में नंबर ढूंढने की होड़ लग गई है. हालांकि एक बार में सिर्फ 1 परसेंट लोग ही तस्वीर में छिपे सही नंबर को बता पा रहे हैं. लेकिन इन दिनों ये तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल है और खूब शेयर की जा रही है.
बता दें कि ये तस्वीर ट्विटर पर शेयर की गई है. लोगों को इस तस्वीर को देखने और नंबर का तुक्का लगाने में बड़ा मजा आ रहा है. जैसा की तस्वीर में देखा जा सकता है कि ब्लैक और व्हाइट के इस्तेमाल से पूरी तस्वीर बनाई गई है. बता दें कि तस्वीर में 7 डिजिट का नंबर छिपा हुआ है. जो एक बार में मुश्किल से ही किसी को दिखता है. इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स में अलग ही लेवल का क्रेज है. लोग तस्वीर में नंबर ढूंढने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन मात्र एक परसेंट लोग ही इस तस्वीर में छिपे नंबर को देख पा रहे हैं.
DO you see a number?
— Benonwine (@benonwine) February 16, 2022
If so, what number? pic.twitter.com/wUK0HBXQZF
ट्विटर पर तो मानो इस तस्वीर के कमेंट सेक्शन में बाढ़ सी आ गई है. लोग अलग-अलग नंबर कमेंट सेक्शन में लिख रहे हैं. कोई 45283 देख पा रहा है तो कोई 5283 नंबर लिख रहा है. लेकिन असल में तस्वीर में 3452839 नंबर छिपा हुआ है. कमेंट सेक्शन में मुश्किल से 1 परसेंट लोगों ने इस नंबर को गेस किया है.
ये भी पढ़ें:
लॉकडाउन के कारण रुकी थी शादी, लेकिन दुल्हन को इस वजह से सता रहा था 1 लाख रुपये के लहंगे का डर
पानी में उतर कर शेरनी ने मगरमच्छ को दी चुनौती, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो