Snake Viral Video: जंगल में कई अलग-अलग प्रकार के जीव रहते हैं. यह जीव खुद को शिकारी जीवों से बचाए रखने के लिए छलावरण (Camouflage) का इस्तेमाल करते नजर आते हैं. जिसका आसान भाषा में अर्थ होता है अपने आस-पास की चीजों में ढल जाना. इस काम में गिरगिट (Chameleon) सबसे माहिर होते हैं. जो पल भर में ही अपने आस-पास के रंगों में खुद को ढाल कर दुश्मन जीव को चकमा दे देते हैं.


फिलहाल जंगलों में पाए जाने वाले कुछ अनोखे प्रकार के जीव और खतरनाक सांप भी छलावरण में माहिर होते हैं. उनके शरीर की बनावट और रंग ऐसा होता है कि वह किसी को भी आसानी से नजर नहीं आते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक स्नेक को देखा जा रहा है. जो पहले नजर में किसी केले जैसा दिख रहा है.






सांप और केले में अंतर कर पाना बेहद मुश्किल


सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में एक टेबल पर केला और सांप रखे हुए हैं. सांप को पहली नजर में देखने पर कोई भी नहीं कह सकता है कि वह सांप है. दरअसल ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकी सांप के शरीर का रंग उसके पास रखे केले से बिल्कुल मेल खा रहा है. ऐसे में कोई भी इससे धोखा खा सकता है.


शख्स ने हाथ में उठाया सांप


फिलहाल वीडियो में उस सांप (Snake) को एक शख्स अपने हाथों से उठाते भी देखा जा रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर 12 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं वीडियो को देख हैरत में पड़े यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन कमेंट करते देखे जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर सभी को हैरत में डाल रहा सांप के छलावरण (Camouflage) का यह वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
अपने फेवरेट टीचर को देख खुश हुई बच्ची, Video में देखिए उसका क्यूट रिएक्शन


कुत्ते को बार-बार छेड़ रहा था कछुआ, Video में देखिए क्या हुआ अंजाम