Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर हर रोज कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिसे हम कुछ पल के लिए यकीन नहीं कर पाते हैं. सरकार ने पुलिस को काम पर क्यों रखा है? अगर यह सवाल आपसे कोई पूछे तो आप बिना समय खर्च किया जवाब दे देंगे कि देश-प्रदेश में शांति व्यवस्था बहाल रहे और कहीं किसी तरह की आपराधिक घटना ना हो. क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि चटनी ना मिलने पर कोई पुलिस को बुला सकता है. अगर नहीं कर सकते हैं तो यह बात अब हकीकत में बदल चुकी है. आज हम आपको इस मामले के बारे में पूरा बताएंगे कि आखिरी उस व्यक्ति ने पुलिस को क्यों बुलाया?


चटनी ना मिलने पर डायल किया 112


वीडियो में पुलिस ने जब मौके पर पहुंचने के बाद शख्स से पूछा कि भाई आपने पुलिस क्यों बुलाई? तो उसने कहा कि लाल चटनी नहीं मांगी इसलिए. पुलिस ने जब मामले के बारे में डिटेल में जानकारी लेनी चाही, तो व्यक्ति ने बताया कि दरअसल, ऑमलेट वाले भैया ने उसे 40 रुपये रेट बताई थी, जिसमें वह मिर्च साथ दे रहे थे. जब उसने ऑमलेट का ऑर्डर दे दिया और बाद में ऑमलेट खाते वक्त लाल चटनी मांगी तो दुकानदार ने मना कर दिया. इसलिए उसने पुलिस बुलाई.




 


यूजर्स कर रहे फिल्म से तुलना


एक फिल्म है, नाम है रॉक स्टार, जिसमें रणवीर कपूर लीड रोल में है. एक जगह जब वो अपने साथी से कहते हैं कि इतनी चटनी से समोसा कौन खाता है. कुछ यूजर्स बता रहे हैं कि इस व्यक्ति ने फिल्म को रियल लाइफ में तब्दील कर दिया है. कुछ यूजर इस समस्या को संसद में उठाने की मांग कर रहे हैं. कुछ तो इसे देश का सबसे गंभीर मुद्दा बता रहे हैं.


ये भी पढ़ें: लंदन मेट्रो में देसी डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'Chaiyya Chaiyya' गाने पर ठुमका लगाने वाला वीडियो