Watch: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा चीन का विशाल सोलर पार्क, ताइयांग पर्वत पर चादर की तरह बिछे दिखे सोलर पैनल
Trending News: चीन के सोलर पार्क का वीडियो इन दिनों तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में चीन के हेबेई प्रांत में ताइयांग पर्वत श्रृंखला पर सोलर पैनल को चादर की तरह फैले देखा जा रहा है.
![Watch: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा चीन का विशाल सोलर पार्क, ताइयांग पर्वत पर चादर की तरह बिछे दिखे सोलर पैनल solar panels seen like a sheet on Taihang mountain in China huge solar park going viral on social media Watch: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा चीन का विशाल सोलर पार्क, ताइयांग पर्वत पर चादर की तरह बिछे दिखे सोलर पैनल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/01/6fc7c318d41a2f1c40474c1916992a80_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News In Hindi: इन दिनों हम अपनी हर आवश्यकता के लिए बिजली से चलने वाले उपकरणों पर आश्रित होते जा रहे हैं. वहीं इन सभी उपकरणों को चलाने के लिए भारी मात्रा में बिजली का उत्पादन किया जाता है. फिलहाल बिजली उत्पादन के लिए अब सोलर पैनल का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिससे प्रेरित होकर चीन ने एक बड़ा संकल्प लिया है. जिसे पूरा करने के लिए चीन ने अपने एक प्रांत के पहाड़ों पर सोलर पैनलों की एक चादर सी बिछा दी है.
पहाड़ों पर किसी चाहर की तरह बिछे इन सोलर पैनल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है. फिलहाल वीडियो को शेयर करने के साथ ही बताया गया है कि यह सोलर पैनल चीन के हेबेई प्रांत के ताइयांग पर्वत श्रृंखला पर फैलाए गए हैं. जिसके साथ ही बताया गया है कि इन सोलर फार्म से हर साल 250,000 मीट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आने का अनुमान है.
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि चीन के हेबेई प्रांत में लगे इन सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को राजधानी बीजिंग में भेजा जाएगा. दरअसल चीन इस साल होने वाले विंटर ओलंपिक के लिए अपने देश में सोलर और विंड एनर्जी का इस्तेमाल करने जा रहा है. जिसके लिए बड़ी तादाद में यहां पर सोलर पैनल को बिछाया गया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी को हैरान कर दे रहा है.
Watch: टॉयलेट सीट के अंदर से निकला मॉनिटर लिजर्ड, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
फिलहाल ताइयांग पर्वत श्रृंखला पर लगाए गए इन सोलर पैनल का वीडियो सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक इंस्टाग्राम 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 55 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. फिलहाल चीन के ऐसा करने पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनकी सराहना कर रहे हैं. वहीं कुछ का कहना है कि इसके लिए प्रकृति को नुकसान पहुंचाना सही नहीं था. एक यूजर का कहना है कि 'उनके पास इसके लिए गोबी रेगिस्तान था, हरी-भरी पहाड़ियों को खराब नहीं करना चाहिए था.'
Watch: मगरमच्छ ने डॉगी पर हमला कर उसे तालाब में घसीटा, जान पर खेल कर मालिक ने बचाया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)