पृथ्वी के लिए बड़ा संकट! NASA ने दी बड़ी चेतावनी, 28 मार्च को धरती से टकराने वाला है सौर तूफान
आपको बता दें कि सूर्य द्वारा उत्पन्न सौर तूफान जब धरती के मैग्नेटिक फील्ड में एंटर करती है तो ऐसी स्थिति में वह धरती पर तेज प्रकाश पैदा करती है. इस लाइट्स को औरोरा पोलैरिस कहा जाता है.
![पृथ्वी के लिए बड़ा संकट! NASA ने दी बड़ी चेतावनी, 28 मार्च को धरती से टकराने वाला है सौर तूफान Solar Storm Warning on March 28 NASA Expects Direct Hit to Earth Know Here What it Means पृथ्वी के लिए बड़ा संकट! NASA ने दी बड़ी चेतावनी, 28 मार्च को धरती से टकराने वाला है सौर तूफान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/28/f11046c0a9319b8d0a235d90132dad09_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Solar Storm Warning: हमारी सौर मंडल जितना बड़ा है उतना ही जटिल भी है. आपने सौर तूफानों के बारे में जरूर सुना होगा. गौरतलब है कि सौर तूफान एक Electromagnetic eruptions होते हैं जो कई तरह के Particles का फ्लो होते हैं. यह समय-समय पर उठते रहते हैं जिसे आम भाषा में सौर तूफान या सोलर स्टॉर्म करते हैं. हाल ही में अमेरिका की स्पेस एजेंसी ने दुनिया को यह चेतावनी दी है कि जल्द ही पृथ्वी के वातावरण से एक बड़ा सौर तूफान टकराने वाला है. इस मामले पर अमेरिकी नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) ने भी चेतावनी जारी की है.
लेकिन, नासा और NOAA ने धरती पर आने वाले इस सौर तूफान के बारे में अलग-अलग भविष्यवाणी की है. नासा का मानना है कि यह सौर तूफान धरती से 28 मार्च सुबह 6 बजे टकराएगा. वहीं NOAA ने कहा है कि यह नासा के द्वारा बताए गए टाइम से 18 घंटे पहले धरती से टकराएगा. इसके साथ ही वैज्ञानिकों ने कहा है कि इस सौर तूफान के कारण आसमान में एक बड़ी चमक देखने को मिलेगी.
वैज्ञानिकों ने इस सौर तूफान के बारे में यह कहा
आपको बता दें कि सूर्य द्वारा उत्पन्न सौर तूफान जब धरती के मैग्नेटिक फील्ड में एंटर करती है तो ऐसी स्थिति में वह धरती पर तेज प्रकाश पैदा करती है. इस लाइट्स को औरोरा पोलैरिस कहा जाता है. यह लाइट्स धरती के नॉर्थ पार्ट पर दिखती है जिसके नॉर्थ लाइट्स भी कहा जाता है. दुनिया के मशहूर वैज्ञानिक और स्पेस वेदर वीमेन के नाम से फेमस डॉक्टर तमिथा स्कोव ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि जहां इन लाइट्स का असर होता है वहां हाई फ्रीक्वेंसी रेडियो इश्यू जैसी समस्या देखी जाती है. स्पेस वेदर वीमेन ने यह भी बताया है कि इस बार यह सौर तूफान बहुत तेजी के साथ धरती से टकरा सकता है.
सौर तूफान के टकराने से उत्पन्न रोशनी को देख पाएंगे लोग!
स्पेस वेदर वीमेन के अनुसार जब यह टकराव होगा तो इससे बड़ी रोशनी निकलेगी. Northern Lights को अमेरिका के न्यूयॉर्क, न्यूज़ीलैंड और तस्मानिया में इसे देखा जा सकेगा. दुनिया के इस भाग में अंधेरे के समय इस रोशनी को देखना आसान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-
24 कैरेट गोल्ड वाली चाय की कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग, जानिए इस चाय में क्या है खास
21 दिन में महिला ने 15 लड़कों को किया डेट, प्यार पर लिख चुकी हैं किताब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)