सांप से बच्चे को बचाने के लिए कुत्तों ने दिखाई ऐसे फुर्ती, फिर जो हुआ उसे देख हैरान रह जाएंगे
Viral Video: हाल ही मे सोशल मीडिया पर यूजर्स के दिलों की धड़कनें बढ़ा रहा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ कुत्ते एक बच्चे को सांप से बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.
Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ कुत्तों को सांप से भिड़ते देखा जा रहा है. सांप आमतौर पर जहरीले होते हैं, जिनके जहर से किसी की भी जान जा सकती है. ऐसे में इंसानों के साथ ही जानवर भी सांपों से दूरी बना कर रखते हैं. फिलहाल इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो वायरल हो रही है. जिसे देख यूजर्स के होश उड़ गए हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में हम कुछ कुत्तों को सांप से भिड़ते देख सकते हैं. दरअसल घर के बैकयार्ड में एक बच्चे को प्रैम में लेटे देखा जा रहा है. जिससे कुछ दूरी पर एक खतरनाक सांप नजर आ रहा है. सांप को देख घर के पालतू कुत्ते बच्चे को बचाने के लिए आगे आते हैं और अपनी जान जोखिम में डाल सांप से भिड़ जाते हैं. इस दौरान सांप कई बार खुद को बचाने के लिए कुत्तों पर वार भी करता है.
— Out of Context Human Race (@NoContextHumans) April 23, 2023
दिल की धड़कनें बढ़ा रहा वीडियो
फिलहाल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता सांप को अपने मुंह में पकड़कर हवा में उछाल देता है. जो की सीधा उस शख्स के ऊपर जा गिरता है, जो उन्हें अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर रहा होता है. सांप को अपने ऊपर आते देख वह शख्स डरकर पीछे भाग जाता है और सांप तेजी से भाग कर अपनी जान बचा लेता है. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स के दिलों की धड़कनें बढ़ाते नजर आ रहा है.
वीडियो को मिले 9 मिलियन व्यूज
वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है. जिसे ट्विटर पर आउट ऑफ कॉन्टेक्स्ट ह्यूमन रेस नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 9.6 मिलियन तकरीब 96 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं एक लाख से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को देख यूजर्स लगातार अपने हैरतअंगेज रिएक्शन दे रहे हैं. ज्यादातर लोग अपने बच्चे को सांप के पास हटाने के बजाए उसे फिल्माने को लेकर काफी नाराज नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः पिछले पहिए पर बाइक को चला स्टंट कर रहा था युवक, अगले ही पल हुआ हादसे का शिकार