Viral Dance Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले ज्यादातर वीडियो डांस के होते हैं. जिनमें आए दिन ट्रेंड हो रहे गानों पर लोगों को थिरकते देखे गया है. हाल ही में एक डांस वीडियो सामने आया है. जिसमें एक समारोह के दौरान शाम के समय बॉलीवुड गाने की धुन पर एक शख्स को शराब के नशे में डांस करते देखा जा रहा है. जिसके डांस को देख यूजर्स के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं.
बीते समय में ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें लोगों को शराब के नशे में नागिन डांस, लुंगी डांस से लेकर मुर्गा डांस तक करते देखा गया. जिसे देखने के बाद यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही थी. इस बीच अब कुछ लोगों को एक ग्रुप में डांस करते देखा गया. जिसका वीडियो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो में सभी प्रभु देवा की स्टाइल को कॉपी करते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं.
प्रभु देवा के डांस स्टाइल को किया कॉपी
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे ट्विटर पर @Kuptaan नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में कुछ लोगों को ग्रुप में किसी समारोह के दौरान गाने की धुन पर डांस करते देखा जा रहा है. वीडियो में सभी को बॉलीवुड सॉन्ग 'मुकाबला' पर थिरकते देखा जा रहा है. जिस दौरान सभी लोग शराब के नशे में प्रभु देवा के डांस स्टाइल को कॉपी करते हुए धमाकेदार डांस करते नजर आ रहे हैं.
यूजर्स दे रहे फनी रिएक्शन
वीडियो के सामने आते ही इसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 23 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. इसके साथ ही वीडियो पर यूजर्स लगातार अपने फनी रिएक्शन देते हुए कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'जो भी हो डांस झक्कास है.' एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा 'प्रभु देवा की आर्मी'.
यह भी पढ़ेंः Video: जब दिल्ली मेट्रो के लाउडस्पीकर पर बजने लगा हरियाणवी सॉन्ग... वीडियो वायरल