मुझे अच्छे नंबरों से पास कर देना वरना..छात्रों ने पास होने के लिए आंसर शीट में लिखा कुछ ऐसा कि नहीं रुकेगी आपकी हंसी
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है जिसमें कुछ बच्चों ने आंसर शीट में ही गुरुजी से ऐसे ऐसे निवेदन किए हैं कि देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी.

बच्चों का पास होने के लिए जुगाड़ लगाने में कोई जवाब नहीं. परीक्षा के समय उनका दिमाग चाचा चौधरी से भी तेज दौड़ने लगता है. कोई चिट बनाता है तो कोई दोस्त की कॉपी से देखकर चीटिंग करने की जुगत में होता है. लेकिन हाल ही में कुछ बच्चों ने पास होने का ऐसा जुगाड़ लगाया कि गुरुजी अपना माथा पकड़े काफी देर तक सन्नाटे में रहे इसके बाद इस जुगाड़ का सबूत भी गुरुजी से सोशल मीडिया पर शेयर करके लोगों को बताया. यकीन मानिए आप भी जुगाड़ देखकर हैरान रह जाएंगे.
पास होने के लिए छात्रों ने गुरुजी को कर दिया ब्लैकमेल
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है जिसमें कुछ बच्चों ने आंसर शीट में ही गुरुजी से ऐसे ऐसे निवेदन किए हैं कि देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. तरह तरह के जुगाड़ तो आपने खूब देखे होंगे जिन्हें बच्चे पास होने के लिए लगाते हैं. कोई आंसरशीट में पैसे रखकर भेजता है तो कोई गुरुजी को डरा धमका कर उनसे नंबर पाने की कोशिश करता है. लेकिन वायरल पोस्ट में तो बच्चों ने हद ही कर दी. जहां आंसर शीट में पास होने को लेकर दादा जी की मौत का बहाना तक लगा दिया गया और एक ने तो अपने घरवालों के खौफ से गुरुजी को ऐसा रूबरू कराया कि गुरुजी भी सन्न रह गए.
बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर pic.twitter.com/yRZEU2DQoq
— आजाद भारत का आजाद नागरिक (@AnathNagrik) March 27, 2025
शीट में लिखा कुछ ऐसा कि निकल जाएगी हंसी
वायरल आंसर शीट में एक छात्र ने आंसर के नीचे लिखा..."सर नमस्ते सर. मुझे अच्छे नंबरों से पास करना, अगर सर मैं अच्छे नंबरों से पास नहीं हुआ तो मेरे घर वाले मुझे बहुत मारेंगे धन्यवाद." तो वहीं दूसरी कॉपी खोलकर जब गुरुजी ने देखी तो वो पहले वाली से भी एक कदम आगे थी, जिसमें लिखा था..." सर मेरे दादा जी का देहांत हो गया था इसलिए मेरी तैयारी नहीं हो पाई. कृपया करके 70 में से 55 नंबर दे दें. मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन कर रहा हूं.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल
यूजर्स ने लिए मजे
पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसे लाखों लोगों ने देखा तो वहीं यूजर्स ने पोस्ट को लेकर मजेदार टिप्पणियां भी की. एक यूजर ने लिखा...धन्य हो ऐसे बच्चे, गुड़ गोबर कर दिया. एक और यूजर ने लिखा..अब गुरुजी इन्हें अपना रूप दिखाएंगे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...गुरुजी इन सभी को फेल कर दीजिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

