अक्सर हम रेस्टोरेंट या होटल खाना खाने जाते हैं तो होटल के खाने को याद करते हैं. लेकिन दुनिया में कई ऐसे भी रेस्टोरेंट या होटल हैं जो अपने डरावनेपन के कारण फेमस है. ये अजीबो-गरीब रेस्टोरेंट बेहद ही फेमस है और इसकी खासियत ये है कि ये बेहद ऊंचाई पर है या किसी कब्रिस्तान पर. तो चलिए जानते हैं उन  रेस्टोरेंट के बारे में जो अपने डरावनपन से मशहूर है.


डिनर इन द स्काई (बेल्जियम)- बेल्जियम का ये रेस्टोरेंट 160 फीट ऊपर है. हवा में लहराते टेबल-कुर्सियों पर जायकेदार खाने का लुत्फ उठाने के लिए यह बेस्ट रेस्टोरेंट है. डाइनिंग के दौरान यहां 22 लोगों को एक साथ कुर्सियों पर सेफ्टी बेल्ट के साथ बांधकर ऊंचाई पर ले जाया जाता है. इस ऊंचाई पर जाने से पहले बीमा पॉलिसी पर साइन करने होते हैं. हालांकि इस तरह के रेस्टोरेंट के कई ब्रांच है.


द न्यू लकी रेस्टोरेंट (अहमदाबाद)- 'डाइन विद डेड' रेस्टोरेंट में दर्जनों पत्थर के ताबूत हैं जो स्टील की रेलिंग में फिट किए गए हैं. ये ताबूत 16वीं सदी के एक संत के अनुयायियों के हुआ करते थे. यहां का पालक पनीर अपने स्वाद के लिए काफी ज्यादा मशहूर है.


डैंस ली नॉइर (न्यूयॉर्क)- न्यूयॉर्क के डैंस ली नॉइर रेस्टोरेंट में लाइट वाले डिवाइस पर पूरी तरह से पाबंदी है. यहां आप अपने फोन के लाइट का भी इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. घने अंधेरे में ही बैठकर खाने का लुत्फ लेना होगा. साथ ही एक दिलचस्प बात ये है कि आपको किसी अजनबी शख्स के साथ ही बैठकर खाना खाना होगा.


नायोताईमोरी (टोक्यो)- जापान की राजधानी टोक्यो में ये रेस्टोरेंट स्थित है. यहां पर टेबल पर खाने से सजी औरत की शेप में बनी एक डमी रखी जाती है. खाने के लिए छुरी-कांटे की जगह ऑपरेशन टूल्स का इस्तेमाल होता है. शरीर के अंगों को खाने की चीजों से ठीक वैसा ही डिजाइन किया जाता है, जो काफी डरावना लगता है. ये रेस्टोरेंट अपने इस अंदाज के लिए काफी फेमस है.


ये भी पढ़ें -


ट्रैफिक लाइट अचानक करने लगी डांस, लोग हंस-हंसकर हुए लोटपोट


लड़की ने दिखाया शानदार स्केटिंग स्किल का प्रदर्शन, इंटरनेट पर मिल रही तारीफ