गुटखा खानेवाले लोगों की सबसे बुरी आदत होती है कि इनमें से ज्यादातर कहीं भी थूक देते हैं. ऐसे सिचुएशन से हमसब कभी न कभी जरूर रूबरू हुए होंगे जब किसी गुटखा खाते हुए इंसान ने ऐसे ही थूक दिया हो और हम वहीं आसपास खड़े होकर उसकी इस हरकत को देख रहे हों. कई बार ऐसा भी होता है कि हम यहां-वहां थूकने पर ऐसे लोगों को टोक देते हैं और कई बार चुप रह जाते हैं. लेकिन जो भी हो, गुटखा खानेवालों की जहां-तहां थूकने की आदत बड़ी डिस्गस्टिंग होती है. हालांकि इसके लिए जुर्माने का प्रावधान भी है लेकिन लोग फिर भी नहीं मानते.


"अपनी पहचान छोड़ दी किसी ने"


लोगों की राह चलते यहां-वहां गुटखा थूकने की आदत के बाद अब खबर आ रही है कि लोग प्लेन में भी गुटखा खाकर थूकने लगे हैं. जी हां, दरअसल आजकल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें प्लेन की विंडो सीट के पास किसी ने गुटखा खाकर थूक दिया है. इस तस्वीर को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इस तस्वीर पर उन्होंने कैप्शन दिया है, "अपनी पहचान छोड़ दी किसी ने."






लोग कर रहे जमकर कॉमेंट


यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इसपर अबतक 17K से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. साथ ही लोग इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. IAS अफसर द्वारा शेयर किए गए इस फोटो पर कॉमेंट करते हुए IPS अधिकारी सूरज सिंह परिहार ने लिखा है, "अपनी परवरिश, संस्कार और संसार ऐसे कौन पीछे छोड़ता है?" वहीं, एक यूजर ने कॉमेंट किया है, "बोलो जुबां केसरी."                                                                                                      


यह भी पढ़ें:
Watch: नकली टेडी बियर से खेलते असली बियर का वीडियो क्यों हो रहा है वायरल, देखेंगे तो जान जाएंगे
Watch: चिड़ियाघर में शेर ने किया आदमी पर हमला, सहम गए वहां मौजूद लोग, आप भी देखें