Watch: बेटे ने 15 सेकेंड में पिता के मुंह पर मारे 25 मुक्के, हुई मौत- दर्दनाक वीडियो पूरा नहीं देख पाएंगे आप
Son Assaults Father: इस वीडियो को काफी कम लोग ही पूरा देख पाएंगे, वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बेटा अपने पिता को बेरहमी से पीट रहा है. इसके कुछ दिन बाद बुजुर्ग की मौत हो गई.
Son Assaults Father: सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां पर आपको कई ऐसे वीडियो मिल जाएंगे जिन्हें देखकर आपका दिमाग हिल जाएगा. ऐसे वीडियो तेजी से वायरल होते हैं और लोग उन्हें जमकर शेयर भी करने लगते हैं. अब ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेटे को अपने बाप के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में जिस तरह बेटा अपने पिता के मुंह पर मुक्के मार रहा है, उससे हर किसी का दिल पसीज गया और लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. फिलहाल बेरहमी से पिटने वाले इस पिता की मौत हो चुकी है.
सामने आया खौफनाक वीडियो
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस वीभत्स वीडियो को शेयर किया है, साथ ही लिखा है कि कलयुग में ही ऐसा हो सकता है. बताया गया है कि प्रॉपर्टी के विवाद के चलते बेटे ने अपने पिता की इस तरह पिटाई की. समाज को परेशान करने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बेटा अचानक कुर्सी पर बैठे अपने पिता के मुंह पर मुक्के बरसाने लगता है. वो इतनी तेजी से घूंसे मारता है कि महज 15 सेकेंड में ही 25 मुक्के मार देता है. इसके बाद जब उसके हाथ थक जाते हैं तो वो अपने पिता के मुंह पर किक मार देता है. बेटा यहां भी नहीं रुकता और फिर से मारने के लिए आगे बढ़ता है, लेकिन तब एक शख्स आकर उसे पकड़ लेता है.
एक बेटा अपने पिता को किस तरह मार रहा देख लीजिए। बेटे की इस दर्दनाक पिटाई से पिता टूट गया। कुछ दिन बाद उसकी मौत हो गई।
— Dhananjay Kr. Putush🇮🇳 (@DhananjayPutush) April 29, 2024
😔😔 pic.twitter.com/uGPMesKGFb
पिता की हुई मौत
वीडियो में देखा जा सकता है कि इतनी पिटाई होने के बाद बुजुर्ग पिता अपने होश में नहीं रहते और नीचे गिरने लगते हैं. बुजुर्ग की इस दर्दनाक हालत को देखकर किसी का भी दिल पसीज जाएगा. बताया जा रहा है कि वीडियो कर्नाटक का है और बेटे के हाथ से बेरहम तरीके से पिटने के कुछ दिन बाद इस बुजुर्ग की मौत हो गई. मामले का वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें - 50 हजार से भी महंगी बिक रही है पेशाब के दाग लगी ये जींस, क्या आप भी खरीदेंगे?