Chennai Officers Training Academy: अपनी मां रिटायर्ड मेजर स्मिता चतुर्वेदी (Major Smita Chaturvedi) के नक्शेकदम पर चलने वाले बेटे की कहानी सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रही है. स्मिता चतुर्वेदी के बेटे को शनिवार को चेन्नई (Chennai) की उसी अकादमी से भारतीय सेना में शामिल किया गया, जहां से वह 27 साल पहले उत्तीर्ण हुई थीं.


बता दें कि चेन्नई में हाल ही में कैडेट्स की भारतीय सेना में कमीशनिंग (Indian Army Commissioning) हुई है. कमीशनिंग का आयोजन चेन्नई के ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में हुआ और इस दौरान मालदीव के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मेजर जनरल अब्दुल्ला शामाल भी मौजूद रहे. 






बता दें कि भारतीय सेना में शामिल होने वाले जवानों में एक बेटा ऐसा भी था, जिसे उसी तरह से उसी Chennai Officers Training Academy से कमीशन किया गया, जिस तरह से उसकी मां को 27 पहले किया गया था. 


रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) के चेन्नई के जनसंपर्क अधिकारी ने इस खास दिन पर मेजर (सेवानिवृत्त) स्मिता और उनके बेटे की एक तस्वीर ट्विटर (Twitter) पर साझा की है. इसके साथ ही मंत्रालय ने लिखा, 'मेजर स्मिता चतुर्वेदी (सेवानिवृत्त), ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई से कमीशन 27 साल पहले 1995 में, ने अपने बेटे को उसी तरह से अकादमी में कमीशन मिलते देखा.'


मेजर स्मिता चतुर्वेदी (सेवानिवृत्त) ने भी अकादमी में अपने पुराने दिनों को याद किया. एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि यह पीढ़ी हमसे आगे है और चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है. 






ये भी पढ़ें- Watch: बिल्डिंग में लगी भयंकर आग, दो लड़कों ने खिड़की पर फंसी लड़की की यूं बचाई जान


ये भी पढ़ें- Canada में नौकरी से निकाले जाने के बाद शख्स ने तोड़ी कंपनी की लग्ज़री प्रॉपर्टी, देखें वीडियो