Trending News: अक्सर हमें दुनिया के कोने-कोने में अजब प्रेम की गजब कहानियां देखने और सुनने को मिलती रहती हैं. हाल ही एक ऐसी ही प्रेम कहानी निकल कर सामने आ रही है, जिसे सुनने के बाद हर कोई हक्क-बक्का रह गया है. दरअसल बिहार के जमुई में एक दामाद लूडो खेलते-खेलते अपनी ही सास को अपना दिल दे बैठा. जिसके बाद परवान चढ़ रहे दोनों के प्यार के भूत को गांव और परिवार वालों ने उतार दिया है.
आमतौर पर प्रेम कहानी के कई किस्से सुनने को मिलते रहते हैं. ऐसे में सास को ही दिल दे बैठे बिहार के जमुई के रहने वाले चंदन गोस्वामी इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. बताया जा रहा है कि अपनी चचेरी सास से मिलने उसके घर पहुंचे दामाद को ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसके कारण वह बूरी तरह घायल भी हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.
विधवा सास से हुआ प्यार
जानकारी के अनुसार चंदन गोस्वामी अक्सर अपने ससुराल में आया-जाया करता था. जहां उसकी विधवा चचेरी सास उसके साथ लूडो खेला करती थी. लूडो खेलते-खेलते सास और दामाद के बीच कब प्यार हो गया. किसी को इसकी भनक तक नहीं लग पाई. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के समय से ही दोनों के बीच अवैध संबंध थे. फिलहाल देर रात सास से मिलने पहुंचे दामाद को गांव वालों ने पकड़कर पीट दिया.
ग्रामीणों के कूटा
बताया जा रहा है कि पिटाई में घायल होने के कारण दामाद को सदर अस्पताल में भर्ती करना पड़ा और इसकी जानकारी पुलिस में भी दी गई है. वहीं पुलिस का कहना है कि शख्स का उसकी विधवा चचेरी सास से अवैध संबंध का मामला सामने आया है. मामले में शिकायत के आधार पर जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दूसरी ओर इलाके में सास और दामाद के बीच इस तरह के अजब-गजब प्यार ने सभी को हैरत में डाल दिया है.
यह भी पढ़ेंः मेले में झूले पर शख्स ने दिखाया हैरतअंगेज स्टंट, छोटी सी गलती से जा सकती थी जान