Trending: ससुराल में दामाद की हुई ऐसी खातिरदारी, 365 पकवान से कराया शाही भोज
Trending Video: एक परिवार ने मकर संक्रांति के मौके पर अपने दामाद का ऐसा स्वागत किया कि जिसके चर्चे अब पूरे देशभर में हो रहे हैं. दामाद के स्वागत में ससुराल वालों ने 365 भोज तैयार कर दिए.
![Trending: ससुराल में दामाद की हुई ऐसी खातिरदारी, 365 पकवान से कराया शाही भोज son in law royal welcome at in laws house served 365 dishes trending news Trending: ससुराल में दामाद की हुई ऐसी खातिरदारी, 365 पकवान से कराया शाही भोज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/17/05cdbff5f749f65445fc4ab36179c4f0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Groom Welcome With 365 Dishes: दुनिया भर में भारत अपनी संस्कृति और सभ्यता के लिए पहचाना जाता है. भारत में मेहमानों को भगवान का दर्जा दिया जाता है और जब बात घर के दामाद की हो तो कहने ही क्या. दामाद के ससुराल में आने की खबर के साथ ही रसोई घर से तरह तरह के पकवानों की खुशबू आने लगती है. दामाद की मेहमान नवाजी और खातिरदारी हर कोई अपने स्तर से ऊपर उठ कर शाही ठाठ बाट के साथ करना चाहता है. ऐसा ही एक मामला आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के नरसापुरम में देखने को मिला. यहां दामाद के स्वागत में ससुराल वालों ने 365 भोज तैयार कर दिए.
रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि एक परिवार ने मकर संक्रांति के मौके पर अपने दामाद का ऐसा स्वागत किया कि जिसके चर्चे अब पूरे देशभर में हो रहे हैं. बताया जा रहा है इस दामाद के स्वागत में ससुराल वालों मे शाही भोज का इंतजाम किया और मेन्यू में 365 भोज तैयार कराए गए. 365 प्रकार की डिशेज में हर तरह के स्वाद को जगह दी गई थी.
ये भी पढ़ें: Watch: शादी से पहले ही दुल्हन ने निकलवाये दूल्हे के आंसू, परिवार वालों को कराना पड़ा शांत
बताया जा रहा है कि दामाद को परोसे गए शाही भोज में 30 अलग-अलग तरह की करी, चावल, बिरयानी, पुलीहोरा, 100 विभिन्न प्रकार की आधुनिक और पारंपरिक मिठाईयां व गर्म और ड्रिंक्स, पेस्ट्री, आइसक्रीम, बिस्कुट, फल, केक आदि शामिल थे.
रिपोर्ट के अनुसार, तेलुगू परंपरा में मकर संक्रांति पर दामाद को घर बुलाने की प्रथा है. इसी मौके पर इस परिवार ने अपने होने वाले दामाद को घर बुलाया और उसे तरह-तरह के पकवान परोसे.
ये भी पढ़ें: Watch: दरवाजे पर खड़ा था दूल्हा, सालियों ने अचानक से कर दी ऐसी डिमांड कि दूल्हा हुआ मजबूर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)