Son Takes Father To Five Star Hotel: हर बेटा-बेटी का सपना होता है कि वह अपने मां-बाप को प्राउड फील करवाएं और कोई भी बेटा हो या बेटी हो वह इसके लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार होते हैं. बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी के पिता ने जिस बिल्डिंग में काम किया था. सुनील शेट्टी ने वह सारी बिल्डिंग खरीद लीं.


कुछ ऐसा ही एक और वाकया इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जहां एक बेटे ने अपने पिता के लिए ऐसा काम कर दिया है. जिसे जानकर आप भी गदगद हो जाएंगे. इस बेटे ने अपने पिता को उस लग्जरी फाइव स्टार होटल में डिनर करवाया. जिस होटल में कभी उसके पिता वॉचमैन के तौर पर नौकरी किया करते थे. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह पोस्ट. 


जिस होटल में पिता थे वॉचमैन उसी होटल में बेटे ने कराया डिनर


दिल्ली के रहने वाले आर्यन मिश्रा ने अपने पिता को एक ऐसा भावुक करने वाला तोहफा दिया है. इसके बारे में सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. दरअसल आर्यन मिश्रा अपने माता-पिता को दिल्ली के आईटीसी होटल में डिनर करने ले गए. आप सोच रहे होंगे माता-पिता डिनर डिनर पर ले जाना कौन सी बड़ी बात है.


तो आपको बता दें यह मामूली डिनर और मामूली होटल नहीं था. बता दें आर्यन मिश्रा दिल्ली के जिस आईटीसी होटल में अपने माता-पिता को डिनर के लिए ले गए. इसी होटल में उनके पिता ने साल 1995 से लेकर 2000 तक बतौर वॉचमैन काम किया था. उन्होंने इस डिनर की तस्वीर और किस्सा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर शेयर भी किया. जो अब खूब वायरल हो रहा है. 


यह भी पढ़ें: बैंक में पैसे जमा करने गई महिला, डिपॉजिट स्लिप पर लिखी ऐसी चीज, पढ़कर बैंक मैनेजर कोमा में


पिता के लिए भावुक कर देने वाला पल


अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के अकाउंट @desiastronomer से आर्यन मिश्रा ने डिनर की तस्वीर के साथ अपने पिता के इस होटल में काम करने को लेकर जिक्र किया उन्होंने पोस्ट में तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा 'मेरे पिता जी 1995-2000 तक नई दिल्ली स्थित आईटीसी में चौकीदार थे; आज मुझे उन्हें उसी जगह पर डिनर पर ले जाने का मौका मिला.' उनकी इस पोस्ट को अब तक दो मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. 






 


यह भी पढ़ें: लापरवाही की हद! बच्चा गोद में लिए फोन चला रही महिला गिरी मैन हॉल में, वीडियो हो रहा वायरल


लोग कर रहे हैं तारीफ


आर्यन मिश्रा की इसको पोस्ट पर बहुत से लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'मैं नहीं जानता कि आप कौन हैं, लेकिन ऐसी सुंदर कहानियाँ पढ़कर/देखकर मेरा दिल खुशी से भर जाता है, मैं आपके और आपके परिवार के लिए बेहद खुश हूँ!.' एक अन्य यूज़र ने लिखा है 'यह मुझे दीवार फिल्म की याद दिलाता है! शानदार पहल और हम आपके पिता की सेवा का सम्मान करने के लिए उठाए गए कदम के लिए आपसे प्यार करते हैं। उन्हें बहुत गर्व होगा। आपने वर्तमान पीढ़ी के लिए एक आदर्श उदाहरण पेश किया है.'


यह भी पढ़ें: गरीबों की टेस्ला! पाकिस्तानी शख्स ने जुगाड़ लगा कर बनाई टेस्ला कार, यूजर्स को याद आई भूखमरी