Trending: कहते हैं कि अगर कुछ ठान लिया जाए तो उसके लिए तमाम कोशिशें की जाती हैं ताकि उस काम को सफल बनाया जा सकें. अगर ऐसे किसी काम में आपके माता-पिता भी आपका साथ दें तो आपका हौसला और भी ज्यादा बुलंद हो जाता है. ऐसे ही संगीत वाद्ययंत्र (Musical Instrument) बजाते एक परिवार को दिखाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और ये वीडियो आपके दिल को छू लेगा.


इंस्टाग्राम पर संगीत वाद्ययंत्र बजाने वाले एक परिवार का वीडियो वायरल हो रहा है. इंटरनेट को जिस बात ने चौंका दिया है वह इसमें दिखने वाले माता-पिता हैं. इन्होंने अपने बेटे से 'Covid Lockdown' के दौरान बाजा बजाना सीखा है जिसे अब वो बहुत अच्छा बजा ले रहे हैं. ये वायरल वीडियो आपको ढ़ेर सारा सुकून देने वाला है.


वीडियो देखें: 






 



क्या कहता है वीडियो का कैप्शन


वीडियो के साथ पोस्ट किया गया कैप्शन कहता है कि, "फैमिली बैंड: एक साल पहले रयान ने अपनी माँ एंड्रिया को ड्रम बजाना सिखाया ताकि वे "quarantine" के दौरान एक बैंड बना सकें. पिताजी भी कुछ महीने बाद गिटार सीखने में शामिल हुए और अब वे न्यूजीलैंड से बाहर @mommas_boy_official बैंड बनाते हैं. लॉकडाउन से पहले उनके माता-पिता में से किसी को भी संगीत का कोई अनुभव नहीं था.”


क्या है वीडियो में खास


इस अनोखे वीडियो को इंस्टाग्राम पेज गुड न्यूज मूवमेंट ने शेयर किया है. वीडियो एक टेक्स्ट इंसर्ट के साथ खुलता है जिसमें लिखा है कि, "मैंने अपने माता-पिता दोनों को वाद्ययंत्र बजाना सिखाया." जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है परिवार 60's का गाना बजाता और गाता है. पिता को गिटार बजाते हुए देखा जा सकता है जबकि मां ड्रम बजा रही है. अंत में, मां-बेटे की जोड़ी को मंच पर वाद्ययंत्र बजाते देखा जा सकता है.


वायरल हुआ वीडियो


इस इंस्टाग्राम वीडियो को अब तक 2.6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और इंस्टाग्राम पर इसने 1.3 लाख से अधिक लाइक्स इकठ्ठा कर चुका है. इस पर कई  कमेंट्स भी आए हैं. एक यूजर ने लिखा कि, "यह अद्भुत है! ड्रम (Drum) पर माँ मेरे हीरो हैं!" एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि, "अब तक यह 2022 के लिए इंटरनेट पर मेरी पसंदीदा चीज़ है!"


ये भी पढ़ें:


Viral Video: राइड के दौरान लड़की के अजब-गजब रिएक्शन देख हंस पड़ेंगे आप, देखिए ये मजेदार वीडियो


Watch: हवा में स्कूटर और स्कूटर पर आदमी, देखिए क्या है ये चक्कर