Trending News: सोनू सूद के फैन ने किया ये अनोखा काम, एक्टर बोले- यह पक्का चालान कटवाएगा
एक्टर सोनू सूद के फैन की एक हरकत चर्चा का विषय बनी हुई है. फैन ने अपने चहेते स्टार के लिए एक अनोखा काम किया है. उसने नंबर प्लेट पर बाइक के नंबर की जगह सूद की फोटो और उनके लिए एक मैसेज लिखवाया है.
![Trending News: सोनू सूद के फैन ने किया ये अनोखा काम, एक्टर बोले- यह पक्का चालान कटवाएगा Sonu Sood fan did unique work, seeing picture Sonu himself had to tweet Trending News: सोनू सूद के फैन ने किया ये अनोखा काम, एक्टर बोले- यह पक्का चालान कटवाएगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/29/9dddf9406b1a41effe27a723950ab226_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonu Sood Fan Tweet Gone Viral: कोरोना के बाद से सोनू सूद हर दिल में बसने लगे हैं. महामारी में सूद ने जिस तरह से लोगों की मदद की उससे उनकी पॉपुलेरिटी और ज्यादा बढ़ गई है. कई लोग उन्हें अपना रियल लाइफ हीरो मानते हैं. फैन सोनू के लिए कुछ न कुछ करते भी रहते हैं. कुछ दिनों से सोनू सूद के एक फैन का अनोखा काम चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, एक फैन ने बाइक की नंबर प्लेट पर नंबर की जगह सोनू की तस्वीर और उन्हें रियल हीरो बताने वाला मैसेज लिखवाया है. सोनू ने इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया भी दी है.
सोनू सूद के एक फैन की करतूत कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खूब सूर्खियां बटौर रही है. सोनू के फैन ने अपनी बाइक की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. तस्वीर में वो बाइक की नंबर प्लेट की तरफ इशारा करते हुए नज़र आ रहा है. फैन ने अपनी बाइक की नंबर प्लेट पर सोनू का फोटो लगाया हुआ है और एक प्यारा सा मैसेज भी लिखवाया है. फैन ने लिखवाया- 'सोनू सूद सर असली हीरो है'.
यह पक्का चालान कटवाएगा
— sonu sood (@SonuSood) April 28, 2022
और बाद में मुझ से ही भरवाएगा 😂 https://t.co/iAjcaQa4Sl
इस तस्वीर को शेयर करते हुए फैन ने कैप्शन में लिखा- 'इसे कहते हैं सोनू सूद सर के लिए असली क्रेज'. उसने सोनू सूद को टैग भी कर दिया. सोनू ने जैसे ही यह पोस्ट देखी वैसे ही उन्होंने उस ट्वीट पर कमेंट कर लिखा कि 'यह पक्का चालान कटवाएगा और बाद में मुझसे ही भरवाएगा.'
बता दें कि सोनू सूद इन दिनों रियलिटी शो रोडीज़ को लेकर काफी चर्चा में है. सोनू की अगली फिल्म का नाम 'आचार्य' है. इस साउथ की फिल्म में सोनू चिरंजीवी और राम चरण के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएंगे.
ये भी पढ़ें:
Watch: गोल्फ के मैदान पर धमाल मचा रही चिड़िया, चोंच में गेंद को लेकर दिखाया अनोखा खेल
Watch: टीवी पर धमाके की आवाज सुन दुम दबाकर भागी बिल्ली, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)