Watch Video: कोरोना काल में लोगों की मदद कर सुर्खियां बटरोने वाले सोनू सूद आपको जल्द ही रियलिटी शो रोडीज को होस्ट करते नजर आएंगे. शो के नए सीजन की शूटिंग साउथ अफ्रीका में होगी. हाल ही में सोनू ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सोनू सूद सड़क के किनारे लगे एक ठेले पर समोसे का स्वाद लेते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो ने सबको हैरानी में डाल दिया कि सोनू सूद जैसा स्टार सड़क के किनारे लगे ठेले से समोसा कैसे खा सकता है? लोग चर्चा करने लगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया जो सोनू सूद को ठेले से समोसा खाने की नौबत आ गई? यदि आपके दिमाग में भी ये सवाल है तो हम आपके सवाल का उत्तर दिए देते हैं.
सोनू ने सड़क के किनारे ठेले से क्यों खाया समोसा
दरअसल, सड़क के किनार लगे ठेले से समोसा खाने के दौरान सोनू अपने आने वाले शो रोडीज के बारे में बता रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए सोनू ने लिखा- रोडीज के साथ मेरे जीवन में एक नया रोमांच शुरू होने जा रहा है, यह यात्रा अपनी तरह की एक होने वाली है! दरअसल यह उनके रोडीज शो के प्रमोशन का हिस्सा था. वीडियो में सोनू ने कहा, 'मैं रोडीज के नए सीजन को होस्ट करने जा रहा हूं. मैं वास्तव में उत्साहित हूं क्योंकि शो में काफी मस्ती, रोमांच होने वाला है. इस सीजन में देश की बेहतरीन रोडीज होंगी और मैं दक्षिण अफ्रीका जाने से पहले कुछ समोसे खाने की सोच रहा हूं क्या पता मुझे वहां चाट-समोसा मिले या न मिले.'
इसके बाद सोनू समोसा बेचने वाले को बुलाते हैं और उन्हें भी रोडीज के बारे में बताते है. वह उससे पूछते हैं क्या आप भी हमारे साथ वहां चलोगे? जब वह तैयार हो जाता है तो वह उससे कहते हैं कि दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद उन्हें फ्री समोसा खिलाना पडे़गा. इसके बाद सोनू अंत में कहते हैं कि अब रोडीज को दक्षिण अफ्रीका में भी समोसा खाने को मिल सकता है. इसलिए रोडीज के अगल सीजन के लिए तैयार रहें. बता दें कि इससे पहले एमटीवी रोडीज को रणविजय सिंह होस्ट करते थे. शो के नए सीजन की शूटिंग फरवरी के दूसरे हफ्ते से शुरू हो जाएगी और इसके मार्च तक ऑन एयर होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: