Sonu Sood Trolled: कस्टमर को सामान देने के बाद दरवाजे के बाहर रखे जूते चुराकर जा रहे स्विगी डिलीवरी ब्वॉय का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. गुरुग्राम में हुई इस चोरी की घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोग जमकर इस मुद्दे पर बहस कर रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी डिलीवरी ब्वॉय का समर्थन किया, लेकिन उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ा.
सोनू सूद ने एक्स पर ट्वीट किया, "अगर स्विगी के डिलीवरी बॉय ने किसी के घर खाना पहुंचाते समय एक जोड़ी जूते चुरा लिए, उसके खिलाफ कोई कार्रवाई न करें. वास्तव में उसके लिए जूते की एक नई जोड़ी खरीदें. उसे सचमुच ज़रूरत हो सकती है. दयालु बनें."
कई यूजर्स ने किया ट्रोल
इस ट्वीट के बाद कई यूजर्स ने सोनू सूद को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, "गरीबी मजबूरी हो सकती है लेकिन चोरी करना अपराध है." एक और यूजर ने लिखा, "चोरी करना कहीं से भी सही नहीं है."यदि कोई चेन स्नैचर आपकी सोने की चेन चुरा लेता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई न करें बल्कि उसे नई सोने की चेन खरीदकर दें." इस पोस्ट पर कई और यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
कंपनी ने भी किया रिएक्ट
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्विगी के डिलीवरी ब्वॉय ने कस्टमर को सामान देने के बाद दरवाजे के बाहर रखे जूते चुरा लिए. स्विगी ने शिकायत करने वाले यूजर से कहा, ''हम अपने डिलीवरी पार्टनर्स से बेहतर की उम्मीद करते हैं. हम डायरेक्ट मैसेज पर बात करते हैं ताकि हम आपको बेहतर सहायता प्रदान कर सके.''
ये भी पढ़ें-