दक्षिण अफ्रीका में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर शराबी युवकों के एक ग्रुप ने सांप को पकड़कर शराब पिला दी. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि इस घटना का बकायदा वीडियो भी बनाया. जिस सांप को शराब पिलाई गई है, वह अजगर है. अजगर सांप जहरीला नहीं होता है, मगर वह किसी को जकड़ ले, तो उसे छोड़ता भी नहीं. लेकिन इन शराबियों के ग्रुप ने उसे पकड़ लिया और फिर उसका मुंह खोलकर शराब की बोतल से उसे पिलाने लगे. 


बताया जा रहा है कि शराबी युवकों का ग्रुप झाड़ियों में बैठकर शराब पी रहा था, तभी उन्होंने वहां से छह फुट लंबे अजगर को गुजरते हुए देखा. इसके बाद उन्होंने इस सांप के साथ शैतानी करने का सोचा और उसे पकड़कर शराब ही पिला डाली. युवकों ने अजगर का मुंह खोला और उसके मुंह में 750 मिलीलीटर की शराब की बोतल लगा दी. इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया है, जो 14 सेकंड का है. इस वीडियो में युवकों को सांप को शराब पिलाते हुए देखा जा सकता है. 


पुलिस ने शराबी युवकों को पकड़ने के लिए चलाया ऑपरेशन


वहीं, वीडियो के सामने आने के बाद अब पुलिस इन युवकों की तलाश कर रही है. सांप के साथ की गई बर्बरता को ध्यान में रखते हुए जानवरों के साथ क्रूरता के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. शराबी युवकों की तलाश के लिए एक ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिस अजगर सांप के साथ बर्बरता की गई है, वो संरक्षित है. ऐसे में पुलिस संरक्षित सांप के साथ हुई इस घटना को ध्यान में रखते हुए मामले को और भी ज्यादा गंभीरता से ले रही है. 



सांप की हो गई मौत!


सांपों के एक्सपर्ट्स ने कहा है कि सांप का डाइजेस्टिव सिस्टम ऐसा होता है, तो शराब को पचा नहीं सकता है. उनका कहना है कि शराब की वजह सांप की अंदरूनी कोशिकाएं जल गई होंगी. इसकी वजह से न सिर्फ उसकी कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा होगा, बल्कि उसकी मौत भी हो गई होगी. माइकल ग्रोवर नाम के एक एक्सपर्ट ने कहा कि सांपों के लिए थोड़ी सी शराब भी जानलेवा हो सकती है, क्योंकि इसकी वजह से उनकी क्षमताओं पर असर पड़ता है.


ये भी पढ़ें: अपनी बीवी के साथ सोना पड़ा भारी, अदालत ने शख्स को दी 2 साल जेल में काटने की सजा, जानिए पूरा मामला