(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
52 साल की उम्र में 25 साल की जवानी, महिला की तस्वीरें देख दांतों तले उंगलियां चबा लेंगे आप
सियोल के गंगनम में लंदन बैगल म्यूजियम कैफे पहले से ही अपनी स्वादिष्ट पेस्ट्री और स्वागत करने वाले माहौल के लिए मशहूर था, लेकिन हाल ही में इसकी मालकिन की वजह से यह और भी ज्यादा चर्चा में आ गया.
Trending News: उम्र एक ऐसा बंधन है जिसके फेर से हर कोई बंधा हुआ है. जिसमें बचपना है उसे जवानी आनी ही आनी है, और जो जवान है उसे बुढ़ापे की मार झेलनी ही झेलनी है बशर्ते की वह जिंदा रहे. ऐसे में कई लोग अपवाद होते हैं, जिनकी उम्र तो बुढ़ापे तक पहुंच चुकी है लेकिन उनका शरीर इस बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं है. साउथ कोरिया की रहने वाली एक कैफे ऑनर अपने लुक को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है. आइए आपको बताते हैं.
52 साल की उम्र में भी 25 की लगती है ये महिला
सियोल के गंगनम में लंदन बैगल म्यूजियम कैफे पहले से ही अपनी स्वादिष्ट पेस्ट्री और स्वागत करने वाले माहौल के लिए मशहूर था, लेकिन हाल ही में इसकी मालकिन की वजह से यह और भी ज्यादा चर्चा में आ गया, जो 52 साल की महिला है और जिसकी उम्र 25 साल से ज़्यादा नहीं लगती. ली ह्यो जोंग की उम्र दक्षिण कोरियाई ऑनलाइन बुलेटिन बोर्ड द क्यू पर तब चर्चा का विषय बन गई जब किसी ने उनकी तस्वीरें पोस्ट कीं और साथ में यह जानकारी भी दी कि उनका जन्म 1973 में हुआ था, यानी उनकी उम्र 52 साल है. लोग यह समझ नहीं पाए कि वह इतनी कम उम्र की कैसे दिखती हैं, लेकिन कुछ लोगों ने बताया कि उनकी ड्रेस स्टाइल और स्लिम बॉडी भी उन्हें जवान दिखने में मदद करती है.
दो कैफे और फैशन स्टोर की मालिक हैं ली ह्यो जोंग
कोरियाबू के अनुसार , ली ह्यो जोंग आर्टिस्ट कोम्प्लेक्स नामक एक फैशन स्टोर भी चलाती हैं , और सियोल में दो अन्य कैफे, कैफे हाईवेस्ट और कैफे लेयर्ड भी चलाती हैं, लेकिन वह इन सब में अपने लिए भी समय निकालने का प्रबंधन करती हैं, जो उन्हें जवान दिखने और उनके डेशिंग लुक को बनाए रखने में मदद करता है. ऑनलाइन वायरल होने और इस पर बात करने के लिए संपर्क किए जाने के बावजूद, ली ह्यो जोंग ने अभी तक अपनी उम्र पर कोई टिप्पणी नहीं की है, और वह अपने कारोबार पर ध्यान केंद्रित करना पसंद करती हैं.
यह भी पढ़ें: कभी भी सब्जी नहीं खरीदते हैं इस गांव के लोग, हर घर में है खुद का बगीचा