Viral Video: भारतीय संस्कृति को दुनिया के हर कोने में लोग खूब पसंद करते हैं और सोशल मीडिया के आ जाने से तो यह और भी ज्यादा लोगों के बीच में आम हो गई है. आज सोशल मीडिया ऐसी वीडियोज से भरा पड़ा है जहां विदेशी लोग भारतीय संस्कृति की सराहना करते और उसे अपनाते दिखाई दे रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां कोरिया का एक लड़का भारतीय पोशाक धोती कुर्ते में नजर आ रहा है. आइए आपको विस्तार से पूरी खबर से रूबरू करवाते हैं.


सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक कोरियाई लड़का धोती कुर्ता पहनता नजर आ रहा है. लड़का कहता दिख रहा है कि उसे ये पोशाक भारत के तिरुपति से भेजी गई है. इस वीडियो से पता चल रहा है कि सोशल मीडिया कि ताकत कितनी मजबूत है. साउथ कोरिया के इस इंफ्लुएंसर ने अपनी इस वीडियो से लोगों का दिल जीत लिया है. इसके अलावा भी कई लोग अब धीरे धीरे भारतीय संस्कृति को अपनाते दिख रहे हैं. वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.


यहां देखें वीडियो






बाइ यून सू नाम का यह इंफ्लुएंसर अपनी अनोखी वीडियो के लिए सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल रहता है. जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि कोरियाई इंफ्लुएंसर सफेद कलर के कुर्ते और ऑफ व्हाईट कलर की धोती में नजर आ रहा है.लड़के की धोती पर गोल्डन कलर के तार से डिजाइन बनी हुई है. इसके अलावा लड़के के पास एक दुपट्टा है जो की तिरंगे रंग का है. साउथ इंडिया के लोग इस तरह की पौशाक किसी खास मौके पर या फिर त्यौहार पर ही पहनते नजर आते हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए बाइ यून सू ने लिखा.." भारत में बहुत सारी पारंपरिक पौशाक है और यह सभी बहुत सुंदर है, मुझे सभी भारतीय पारंपरिक पौशाकों का फैशन बहुत पसंद है और मैं इसे सीखने की कोशिश कर रहा हूं.मेरे सबसे अच्छे दोस्त के माता पिता ने मुझे ये खूबसूरत दक्षिण भारतीय पौशाक भेजी है. मैं उनका आभारी हूं. मुझे भगवान बालाजी का आशिर्वाद मिला है.


लोग कर रहे हैं तारीफ


वीडियो को baeyunsooo नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अभी तक 2.3 मिलियन लोगों द्वारा देखा जा चुका है तो वहीं 3 लाख 22 हजार लोगो ने वीडियो को पसंद किया है. करीब साढ़े 5 हजार लोगो ने इस पोस्ट पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा इस लड़के ने जब पौशाक को आशिर्वाद कहा तो यह बहुत प्यारा था. तो वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया.. " विदेशी लोग भारतीय संस्कृति को अपना रहे हैं और भारतीय खुद अपनी संस्कृति को छोड़ते जा रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा..." तुम इस आउटफिट में बहुत क्यूट लग रहे हो.