Amazing Viral Video: देशभर में होली का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया. जिस दौरान लोगों ने एक-दूसरे पर रंग गुलाल लगाए. वहीं कई लोगों को इस दौरान स्वादिष्ट पकवान का आनंद लेते देखा गया. होली का त्योहार स्वादिष्ट गुजिया के बिना अधुरा ही लगता है. ऐसे में देशभर के कई इलाकों में रंगों के इस त्योहार से पहले ही घरों में गुजिया बनाई जाती है. जिसके स्वाद का हर कोई दीवाना होता है.


होली के मौके पर ज्यादातर घरों में गुजिया के साथ ही कांजी वड़ा, दही वड़ा, ठंडाई जैसी चीजें भी बनाई जाती हैं. फिलहाल इन दिनों एक साउथ कोरियन शेफ का वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें उस साउथ कोरियन शेफ को गुजिया बनाते देखा जा रहा है. जिसे देख उसके फॉलोवर्स उसकी सराहना करते हुए उसे होली की बधाई दे रहे हैं.






गुजिया बना रहा साउथ कोरियन शेफ


वायरल हो रही वीडियो में दिख रहा साउथ कोरियन शेफ का नाम किम जिओल बताया जा रहा है. वीडियो को किम जिओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है. इस वीडियो में शेफ को गुजिया बनाने के लिए मैदे को घी और पानी के साथ मिला कर उसका डो तैयार करते हुए देख सकते हैं. इसके बाद वह बादाम, काजू, किशमिश समेत कई ड्राई फ्रूट को काट कर उसकी फिलिंग तैयार करता है.


यूजर्स हुए इंप्रेस


वीडियो के अंत में वह मैदे की लोई में फिलिंग को भरकर गुजिया को शेप देते हुए उसे तेल में तलते नजर आ रहा है. फिलहाल वीडियो में एक साउथ कोरियन शेफ को भारतीय अंदाज में गुजिया बनाते देख हर कोई दंग रह गया है. यहीं कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान खींच रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 4 हजार 5 सौ से ज्यादा लाइक्स और 77 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं वीडियो को देख यूजर्स साउथ कोरियन शेफ किम जिओल को होली की बधाई दे रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: ग्रामीण इलाके के बेहद करीब पहुंच गए बाघ के शावक,