Trending News: नहीं देखा होगा ऐसा अनोखा मास्क, सिर्फ नाक को ढकेगा लेकिन कोरोना समेत कई समस्याओं से लड़ेगा!
Viral News : दक्षिण कोरिया (South Korea) की एक कंपनी ने खास तरह का मास्क तैयार किया है. इस मास्क को आप फोल्ड करके नाक तक भी पहन सकते हैं. इस मास्क का डिजाइन सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
Latest Trending News : कोरोना (Corona) की वजह से मास्क (Mask) बहुत जरूरी और अनिवार्य भी हो गया है. घर से बाहर निकलने पर इसे लगाना जरूरी है, लेकिन इसे बहुत देर तक लगाने में लोगों को कई तरह की दिक्कतें भी आती हैं. उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगती है. इसके अलावा बाहर खाने-पीने के दौरान भी मास्क को हटाना पड़ता है. इस समस्या का समाधान दक्षिण कोरिया (South Korea) की एक कंपनी ने निकाला है. उसने ऐसा मास्क तैयार किया है, जो अपने डिजाइन की वजह से पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर रहा है. चलिए आपको भी दिखाते हैं यह अनूठा मास्क.
मौजूद हैं दोनों ऑप्शन
इस अनोखे मास्क को दक्षिण कोरिया (South Korea) की कंपनी एटमन (Atman) ने बनाया है. इस मास्क का नाम ‘Kosk’ वैसे तो यह पूरा मास्क है, लेकिन इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आप चाहें तो इसे पूरा पहनिए या फिर फोल्ड करके नाक तक ही सीमित कर लीजिए. नाक तक फोल्ड करने वाला विकल्प खाने-पीने के दौरान काफी कारगर है. इसके अलावा यह उन लोगों के लिए भी फायदेमंद है, जिन्हें मास्क (Mask) लगाने पर सांस लेने में परेशानी होने लगती है.
진짜로 나와버린 코스크 pic.twitter.com/p58WrYGFLe
— 무슨 일이 일어나고 있나요? (@museun_happen) January 29, 2022
ये भी पढ़ें : Watch: तकनीक का बेमिसाल उदाहरण है ये शानदार लिफ्ट, क्या आपने देखी है कभी?
नाम के पीछे का राज
कई लोगों के मन में ये सवाल आ रहा होगा कि इसका नाम ‘Kosk’ क्यों है. यहां आपको बताना चाहेंगे कि ‘Kosk’ मास्क और कोरिया में नाक के लिए यूज होने वाले शब्द ‘Ko’ से मिलकर बना है.
ये भी पढ़ें : Watch: टीचर ने बच्चों से कहा प्रतिभा दिखाओ, भरी क्लास में ऐसी हरकतें करने लगे ये लड़के
ऑनलाइन है उपलब्ध
यह मास्क कई ऑनलाइन (Online Shopping) प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इसे KF80 मास्क का टैग दिया गया है. इसमें K Korean के लिए तो F फिल्टर के लिए इस्तेमाल किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह मास्क 0.3 माइक्रोन तक के कणों को 80 पर्सेंट तक दक्षता के साथ फिल्टर कर सकता है. यह मास्क इंटरनेट (Internet) और सोशल मीडिया (Social Media) पर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.