Viral Video: भारत में सालों से एक कहावत चली आ रही है अतिथि देवो भव: जिसका अर्थ होता है मेहमान भगवान के समान है. यानी भारत में जब किसी के घर कोई मेहमान आता है तो उसका खूब आदर सत्कार किया जाता है. उसे बड़ी इज्जत दी जाती है. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें भारत के कुछ लोग अतिथि देवो भव: इस कहावत की धज्जियां उड़ा रहे हैं. साउथ कोरिया की एक ब्लॉगर के साथ भारत में ऐसा सलूक हुआ है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं पूरी खबर. 


कोरियन ब्लॉगर के साथ बदसलूकी


साउथ कोरिया की एक ब्लॉगर केली इन दिनों भारत घूमने आईं हुईं है. वह महाराष्ट्र की लोकल मार्केट घूमने गईं. तब उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी उन्होंने कल्पना नहीं की थी. अगर केली ब्लॉगर ना होती तो शायद इस घटना के बारे में बाकी लोग नहीं जान पाते. केली जब लोकल मार्केट में गई तब वहां एक शख्स जबरदस्ती उनके करीब आया.  


उनके गले में हाथ डाल वह शख़्स फोटो खिंचवाने लगा. उन्हें अपनी तरफ खींचने लगा. थोड़े ही देर बाद उस शख्स ने अपने दोनों हाथ केली के कंधे पर रखे. केली इस से काफी असहज हुईं. जिसका जिक्र उन्होंने उस दौरान वीडियो में भी किया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.






 


लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं


सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो पर लोगों ने भी काफी प्रतिक्रिया दी हैं. एक यूजर ने लिखा,'मैं अपने गैर भारतीय दोस्तों को कभी भी भारत आने की सलाह नहीं देता.. ख़ासकर अकेले में. सड़कें ऐसी जगहों पर भी हो सकती हैं जो सड़कें जैसी तो नहीं लगतीं लेकिन उनका व्यवहार सड़कों से भी बदतर होता है.' तो वहीं एक और यूजर ने कहा,'ऐसी चीजें सिर्फ भारत में ही हो सकती हैं.' 


पुलिस ने लिया एक्शन


बता दें कि इस वायरल वीडियो के बाद इस पर पुलिस ने भी एक्शन लिया है. कोरियन ब्लॉगर के साथ बदतमीजी कर रहे युवकों के पहचान हुई है मोबीन चांद मोहम्मद शेख जिसकी उम्र 19 साल बताई जा रही है. मोहम्मद नकीब अंसारी जो 21 साल का है. दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया. हालांकि दोनों ही जमानत पर छूट चुके हैं. 


यह भी पढ़ें: Who is Priya Singh: जानें कौन हैं प्रिया सिंह, जिन्होंने अपने बॉयफ्रेंड पर लगाया है कार से कुचलने का आरोप?