Bull Run Festival In Spain: तीन साल बाद पहला बुल रन (Bull Run) स्पेन के पैम्प्लोना (Pamplona) शहर में शुरू हो गया है. जिसमें सैन फ़र्मिन उत्सव (San Fermin Festival 2022) की महामारी के बाद वापसी हुई है. फ्रांसीसी पत्रकार फैबियन जेन्स के वीडियो में गुरुवार, 7 जुलाई को बैलों को पहली बार बुल रन के दौरान सड़कों पर भीड़ का पीछा करते हुए दिखाया गया है.  


एल पेस ने स्थानीय अस्पताल (Hospital) का हवाला देते हुए कहा कि छह लोगों को इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन कोई भी संक्रमित नहीं हुआ. स्पेन की आधिकारिक पर्यटन वेबसाइट के अनुसार, यह सुबह के आठ बुल रन में से पहला था, जिसके बाद शेष दिन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं. 






क्यों प्रसिद्ध है स्पेन में बुल रन? 


बता दें कि स्पेन की बुल फाइटिंग (Bull Fighting) पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. हर साल जब भी बुल रन का आयोजन होता है तो स्पेन में जगह-जगह लोग इस खूनी खेल पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हैं.  


स्पेन के पैम्प्लोना शहर में हर साल होने वाले 'सैन फर्मिन उत्सव' के दौरान लोग सांडों के साथ दौड़ लगाते हैं. इस दौरान कई लोग घायल होते हैं तो कई की मौत भी हो जाती है. उसके बाद भी सदियों से चल रही यह परंपरा कायम है. 


इसमे शामिल होने वाले सांड को फायर बुल कहते हैं क्योंकि उसकी सींग पर आग से दहकते गोले बंधे होते हैं. जांबाज लड़ाके इन सांडों को चुनौती देते हैं जिसे देखने के लिए सैकड़ो लोग इकट्ठा होते हैं. इस दौरान लोग बदहवास दौड़ रहे इन सांडों के साथ-साथ दौड़ने की होड़ में रहते हैं. कोई इन सांड़ों के आगे आता है तो कोई उनसे बचने की कोशिश करता है.


ये भी पढ़ें- Watch: फ्लोरिडा में 81 वर्षीय बुजुर्ग को पुलिस ने तालाब से किया रेस्क्यू, सामने आया वीडियो


ये भी पढ़ें- Watch: इंसानों को प्यार से गले लगाते इन जानवरों को देखिए, दिल छू जाएगा ये वीडियो