(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ghost Village: 30 साल पहले बाढ़ की वजह से जलाशय में समाया गांव फिर से दिखा, स्पेन के भूतिया गांव की है कहानी
Aceredo Village: पुर्तगाल के साथ स्पेन की सीमा पर करीब 30 साल पहले एक गांव बाढ़ में समा गया था लेकिन अब जलाशय में पानी सूखने पर वो बाहर निकल आया है. लोग इसे भूतिया गांव (Ghost Village) भी कहते हैं
Spain Ghost Village: दुनिया के कई शहर और गांव समुद्र या फिर बाढ़ के चलते नदी में समा गए. इतिहास में अक्सर हमें इनके बारे में जानकारी मिलती है. स्पेन में कई साल पहले कुछ ऐसा ही हुआ था. करीब 30 साल पहले एक गांव बाढ़ में समा गया था लेकिन अब जलाशय (Reservoir) में पानी सूखने पर वो बाहर निकल आया है. लोग इसे भूतिया गांव (Ghost Village) भी कहते हैं. पुर्तगाल के साथ स्पेन (Spain ) की सीमा पर एक बड़े सूखे के कारण बांध खाली हो जाने के बाद 30 साल से एक जलाशय के नीचे डूबा ये भूतिया गांव फिर से बाहर निकल आया है. इस गांव का नाम एसेरेडो (Aceredo Village) है.
30 साल पहले बाढ़ की वजह से डूबा गांव फिर से दिखा
स्पेन के उत्तर-पश्चिमी गैलिसिया क्षेत्र में एसेरेडो गांव (Aceredo Village) 1992 के बाद पहली बार लिमिया नदी (Limia River) के नीचे से फिर से निकला है. ये गांव उस वक्त पानी में डूब गया था जब जलाशय के लिए रास्ता बनाने के दौरान इलाके में बाढ़ आ गई थी. बताया जाता है कि 1992 में यहां के लोगों को दूसरी जगहों पर भेज दिया गया था, क्योंकि यहां पर जलाशय के लिए रास्ते का निर्माण होना था. गांव पुर्तगाल के जलविद्युत संयंत्र के डूब क्षेत्र में पड़ता था. बताया जाता है कि एक दिन डैम से पानी छोड़ दिया गया जिसकी वजह से लिमिया नदी में बाढ़ आ गई. जिसके कारण एसेरेडो गांव और आसपास के इलाके पानी में डूब गए.
जलाशय में पानी कम होने पर दिखा भूतिया गांव
जलाशय में पानी जैसे ही कम हुआ तो एसेरेडो गांव (Aceredo Village) खंडहर हालत में फिर से दिखाई दिया. देश के पर्यावरण मंत्रालय के एक सूत्र ने चेतावनी दी है कि सूखे के बाद ऑल्टो लिंडोसो जलाशय (Alto Lindoso Reservoir) की स्थिति आने वाले समय में और खराब हो सकती है. भयानक खंडहरों ने लोगों के झुंड को आकर्षित किया. यहां से पलायन करने वाले लोग भी इसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं.
मलबे के बीच एक पुराना पीने का पानी का फव्वारा है. जिसमें अभी भी पाइप से पानी बह रहा है और एक पुरानी कार एक पुरानी दीवार के बगल में जंग खा रही है. क्लाइमेट चेंज की वजह से वर्षा की कमी के कारण सूखे की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. पुर्तगाल की सरकार ने 1 फरवरी को ऑल्टो लिंडोसो समेत 6 बांधों को बिजली उत्पादन और सिंचाई के लिए पूरी तरह से पानी के इस्तेमाल को रोकने का आदेश दिया.
ये भी पढ़ें:
Watch: प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के सामने लड़कियों ने बनाया डांस वीडियो, टीटीई को लगा जोर का झटका
Watch: बारातियों को शादी में शख्स ने चिल्ला-चिल्ला कर खिलाया खाना, चाचा को डराकर पिलाई चाय