Trending News: अक्सर हमने मैदान पर खिलाड़ियों को खेलते और एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते देखा है. वहीं कई बार ऐसे भी मौके आए हैं जब मैदान से बाहर स्टैंड में बैठे दर्शक अपने साथ लाई हुई चीजों को भी मैदान पर फैंकते देखे गए हैं. हाल ही में स्पेन के फ़ुटबॉल मैदान का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें दर्शकों द्वारा मैदान पर खिलौनो की बारिश करते देखा गया.


दरअसल ईयर इंड से पहले साल के सबसे बड़े क्रिश्चियन त्योहार क्रिसमस पर बच्चों के लिए गिफ्ट खोलने से बड़ी खुशी कुछ और नहीं होती है. हालांकि सांता क्लॉज से सभी बच्चों को गिफ्ट मिल पाना भी संभव नहीं होता है. इसलिए स्पैनिश फ़ुटबॉल क्लब रियल बेटिस के फैंस ने ऐसे बच्चों के लिए सैकड़ों खिलौने दान किए हैं.






सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि रियल बेटिस के 2021 के अंतिम होम गेम के हाफ टाइम में दर्शकों ने खिलौनों की बारिश सी कर दी. बताया जा रहा है कि इन खिलौनों को उन बच्चों को क्रिसमस के मौके पर गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा, जो गिफ्त पाने से वंचित रह जाते हैं.






इस दौरान दर्शकों को पांडा से लेकर ऑक्टोपस और पोकेमोन और कई अन्य सॉफ्टटॉय उछालते देखा गया. जिसे वॉलंटियर्स और स्टेडियम स्टाफ द्वारा इकट्ठा करते हुए देखा गया. खबरों के अनुसार फैन्स से खिलौनों को लाने के लिए कहा गया था, इसके साथ ही कहा गया था कि यह खिलौने 35 सेमी से बड़े नहीं होने चाहिए और बिना किसी बैटरी वाले होने चाहिए. 


इसे भी पढ़ेंः
Traffic Challan: पत्नी से छिपकर गर्लफ्रेंड के साथ घूमता था शख्स, ट्रैफिक चालान ने खोल दी सारी पोल


क्लब के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने सभी प्रशंसकों को उनके सपोर्ट और योगदान के लिए धन्यवाद दिया. द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार फाइनल गेम के दौरान बेनिटो विलमरीन के स्टैंड में 52,158 प्रशंसकों की मदद से 19,000 से अधिक खिलौने इकट्ठा किए गए.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: सुर्खियों में आई इंडिगो एयरलाइन की एयर होस्टेस, जुगनू डांस ट्रेंड पर थिरकते दिखी