दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं. एक तो वह जो मांसाहारी भोजन करते हैं और दूसरे वह जो शाकाहारी भोजन करते हैं. कोई क्या खाएगा और क्या नहीं, ये सबकी अपनी-अपनी व्यक्तिगत पसंद का मामला है. मांसाहारी लोग तरह-तरह के जानवरों और पक्षियों का मांस खाना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी को अपना ही मांस खाते हुए देखा है? बेशक यह आपको सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन ऐसा हुआ है. दरअसल स्पेन की एक महिला अपने ही घुटने का मांस पकाकर खा गई. बात सिर्फ इतनी ही नहीं है. महिला ने खुद तो अपना मांस खाया ही खाया, लेकिन साथ ही साथ उसने अपना मांस अपने ब्वॉयफ्रेंड को भी खिला दिया.
महिला का नाम पाउला गोनू बताया जा रहा है. गोनू एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अपना मांस पकाकर खाने वाली बात पाउला ने खुद पॉडकास्ट को दिए एक इंटरव्यू में कबूल की है. उसने बताया कि वो अपने के साथ एक रोमांटिक डिनर डेट पर थी. इसी दौरान उसने अपने घुटने के मांस एक डिश बनाई और अपने साथ-साथ अपने ब्वॉयफ्रेंड को भी खिला दी. पाउला ने यह भी बताया कि अपने घुटने के जिस मांस को उसने पकाकर खाया, वो एक ऑपरेशन के बाद उसके शरीर से निकाला गया था.
घुटने में हो गई थी इंजरी
दरअसल पाउला गोनू को घुटने में एक इंजरी हो गई थी, जिसे ठीक करने के लिए एक सर्जरी की जरूरत थी. इसी सर्जरी के दौरान घुटने की उपास्थि को निकाला गया था. सर्जरी के बाद सर्जन ने पूछा कि क्या वो मेनिस्कस को (घुटने से निकाली गई नरम उपास्थि) अपने साथ रखना चाहती हैं? जिसपर पाउला ने हामी भर दी. इसके बाद सर्जन ने मेनिस्कस को प्रिजर्व करने के लिए एक सीलबंद कंटेनर में रख दिया. जब पॉडकास्ट होस्ट ने उससे पूछा कि अपने घुटने के मांस का टेस्ट आपको कैसा लगा, तो पाउला ने टॉपिक चेंज कर दिया.
लोगों ने जाहिर की नाराजगी
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने पाउला गोनू की इस हरकत पर नाराजगी जाहिर की है. बता दें कि गोनू पहली ऐसी महिला नहीं है, जिसने अपने शरीर का मांस खाया हो. पहले भी कई लोग ऐसा कर चुके हैं. इसे ऑटोकैनिबेलिज्म या ऑटोसार्कॉफेजी के रूप में जाना जाता है.
ये भी पढ़ें: नहाते वक्त अगर गलत तरीके से किया 'लूफा' का इस्तेमाल, तो घेर लेंगी कई दिक्कतें, एक्सपर्ट से जानिए क्या है सही तरीका?