Watch: स्पैनिश महिला ने पहली बार खाया भारतीय खाना, रिएक्शन देखकर दिल हो जाएगा खुश
Spanish Lady Video: महिला पहला कौर मुंह में रखती है तो स्वाद से इसकी आंखे फटी रह जाती हैं. महिला को खाना बेहद पसंद आता है.
![Watch: स्पैनिश महिला ने पहली बार खाया भारतीय खाना, रिएक्शन देखकर दिल हो जाएगा खुश spanish lady tries indian food for first time spanish lady reaction on indian food spanish lady video Watch: स्पैनिश महिला ने पहली बार खाया भारतीय खाना, रिएक्शन देखकर दिल हो जाएगा खुश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/07/c55a96ea9f2aabb600b0c942f5638c5b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Spanish Lady Tries Indian Food: भारतीय मसालों का स्वाद और खुशबू दुनियाभर में मशहूर है. ऐसे में तमाम विदेशी लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते हैं जो पहली बार भारतीय खाना खाते हैं और स्वाद चखते ही उनके रिएक्शन वायरल हो जाता है. भारतीय खाने का दुनिया भर में कोई मुकाबला ही नहीं है. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि हम आपके लिए लेकर आए हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक स्पेनिश महिला पहली बार भारतीय खाना चखती दिखाई दे रही है. जैसे ही ये महिला पहला कौर मुंह में रखती है तो स्वाद से इसकी आंखे फटी रह जाती हैं. महिला को खाना बेहद पसंद आता है. इसके साथ ही आप वीडियो में देख सकते हैं कि ये महिला अफसोस जताती है कि उसने कैसे अपने जीवन में इतना स्वादिष्ट खाना नहीं खाया.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर इस स्पेनिश महिला का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. महिला किसी इंडियन रेस्त्रां में है और बैकग्राउंड में नोरा फतेही के 'दिलबर' गाने की आवाज सुनी जा सकती हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को इस स्पेनिश महिला का रिएक्शन बेहद पसंद आ रहा है और हर कोई इसके वीडियो को जमकर लाइक और शेयर कर रहा है. इसके साथ ही कमेंट बॉक्स में नेटिजंस महिला और कुछ भी कुछ भारतीय डिशेज के नाम बताकर उन्हें ट्राई करने की सलाह दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: दूल्हे के दोस्तों ने घाघरा पहनकर लगाए जबरदस्त ठुमके, स्टेज पर डांस से लगाई आग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)