लाइव रिपोर्टिंग के दौरान महिला जर्नलिस्ट से छेड़छाड़, ऑन कैमरा 'घिनौनी हरकत' करता नजर आया शख्स, सामने आई VIDEO
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स एक महिला जर्नलिस्ट के साथ लाइव रिपोर्टिंग के दौरान घिनौनी हरकत करता नजर आ रहा है.
![लाइव रिपोर्टिंग के दौरान महिला जर्नलिस्ट से छेड़छाड़, ऑन कैमरा 'घिनौनी हरकत' करता नजर आया शख्स, सामने आई VIDEO Spanish Reporter Woman Molested By Unknown Man During Live Reporting Watch Viral Video लाइव रिपोर्टिंग के दौरान महिला जर्नलिस्ट से छेड़छाड़, ऑन कैमरा 'घिनौनी हरकत' करता नजर आया शख्स, सामने आई VIDEO](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/14/18818c847f868f6c5713b2332b85b3971694693945271635_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दुनियाभर में रोजाना सैकड़ों महिलाएं किसी न किसी तरह से यौन उत्पीडन और छेड़छाड़ का शिकार होती हैं. इन घटनाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने के बाद भी कुछ लोग बाज नहीं आ रहे हैं और अब तो पब्लिकली ऐसी घिनौनी हरकतों को अंजाम देने लगे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स एक महिला जर्नलिस्ट के साथ लाइव रिपोर्टिंग के दौरान घिनौनी हरकत करता नजर आ रहा है. ये वीडियो काफी चौंकाने वाली है, क्योंकि महिला के साथ दिनदहाड़े सरेआम इस कृत्य को अंजाम दिया गया है.
वायरल वीडियो स्पेन का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी. वह स्टूडियो में बैठे एंकर के सवालों को जवाब दे रही थी. तभी महिला रिपोर्टर के पीछे से एक व्यक्ति आता है और उसे हिप्स पर मारकर चला जाता है. इस घटना के बाद महिला थोड़ी अनकंफर्टेबल हो जाती है. हालांकि वह फिर भी रिपोर्टिंग करना जारी रखती है. वह ऐसे दिखाती है जैसे उसके साथ कुछ हुआ ही नहीं. लेकिन एंकर को यह सब ठीक नहीं लग रहा होता. इसलिए ऑन कैमरा महिला जर्नलिस्ट से वो पूछता है कि "क्या उस आदमी ने आपको अभद्र तरीके से छुआ है?" इस सवाल के जवाब में महिला "हां" कहती है.
कैमरे पर मुस्कुराता नजर आया शख्स
इसके बाद एंकर जर्नलिस्ट से उस आदमी से बात करने के लिए कहता है, जो पास ही खड़ा होता है, ताकि उसकी पहचान उजागर हो सके. इसके बाद महिला शख्स से बात करती है और उसके द्वारा की गई हरकत पर सवाल उठाती है. हालांकि शख्स इस बात से इनकार कर देता है कि उसने कोई गंदी हरकत की है. वह अपनी हरकत पर बिल्कुल भी शर्मिंदा नहीं था. उसे कैमरे पर मुस्कुराते हुए भी देखा गया.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद छेड़छाड़ करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो और वायरल हो रहा है, जिसमें दो पुलिस ऑफिसर उसे पकड़कर ले जाते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: क्या आप भी ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं खाना? तो पहले देख लें ये 'घिनौनी' VIDEO, घूम जाएगा माथा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)