टॉयलेट की लाइन से बचाने वाला अंडरवियर बिक गया, कीमत इतनी लगी कि खरीद लेंगे कई चड्ढियां
इसे अमेरिकी कंपनी लिक्विड डेथ बेच रही, जो एक स्पार्कलिंग वाटर ब्रांड है, जो अपनी हैरान कर देने वाली हेवी मेटल शैली की छवियों और बनावट के लिए जाना जाता है. कंपनी के एडवरटाइजमेंट मटेरियल में कहा गया है.

अंडरवियर लोगों की रोज की जरूरतों में से एक है. लोग कपड़े भले ही बरसों में खरीदें, लेकिन अपने अंडरवियर को लेकर वो थोड़ जज्बाती होते हैं और इसे हर बार नया खरीदते हैं. हर बार नया खरीदना लोग इसलिए भी अफोर्ड कर पाते हैं क्योंकि यह कुछ रुपयों में ही आ जाती है. लेकिन कोई आपसे कहे कि एक अंडरवियर मार्केट में ऐसा भी है, जिसके खरीदने के लिए आपको 500 अंडरवियर की कुर्बानी देनी होगी तो आप क्या कहेंगे? जाहिर सी बात है, इसे लेकर आप शॉक्ड हो जाएंगे और हैरानी जताएंगे कि इतना महंगा अंडरवियर कैसे आ सकता है. लेकिन यह बात सच है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसे अंडरवियर की चर्चा हो रही है जिसकी कीमत 500 अंडरवियर से भी ज्यादा है.
क्या खास है इस अंडरवियर में
इसे अमेरिकी कंपनी लिक्विड डेथ बेच रही, जो एक स्पार्कलिंग वाटर ब्रांड है, जो अपनी हैरान कर देने वाली हेवी मेटल शैली की छवियों और बनावट के लिए जाना जाता है. कंपनी के एडवरटाइजमेंट मटेरियल में कहा गया है: "अगर आप किसी संगीत समारोह में गए हैं, तो आप जानते होंगे कि सबसे डरावनी जगह भीड़-भाड़ वाली जगह नहीं है. बल्कि सबसे डरावनी जगह बाथरूम है" "अब आप नए पिट डायपर के साथ उस नरक से बच सकते हैं," उन्होंने आगे कहा कि यह प्रशंसकों को "मॉश पिट की सुरक्षा में खुद को राहत देने में मदद करता है".
इतनी है कीमत
मेटल म्यूजिक कॉन्सर्ट के चाहने वालों के लिए एक शानदार प्रोडक्ट है, जिसे पिट डायपर कहा जाता है. यह खास अंडरवियर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान बगैर लाइन में लगे टॉयलेट करना चाहते हैं और अपने कॉन्सर्ट के एक भी पल को जाया नहीं जाने देना चाहते हैं. इतना ही नहीं इस अंडरवियर को पहनकर आप एक दम फैंसी लुक अपना सकते हैं क्योंकि इसे खास पार्टी लुक दिया गया है. आपको बता दें कि इस अंडरवियर की कीमत कम से कम 80 डॉलर से शुरू होती है जो कि करीब 7 हजार रुपये के बराबर है.
यह भी पढ़ें: खुद को पिशाचनी बताती है ये महिला, खून पीने की जगह पति के साथ करती है ये हरकत
यूजर्स हुए हैरान
अंडरवियर के विज्ञापन को जैसे ही सोशल मीडिया पर हवा लगी वैसे ही यूजर्स अपने रिएक्शन देने कमेंट के मैदान में कूद पड़े. एक यूजर ने लिखा.....ये अनोखा अंडरवियर मुझे किसी भी कीमत पर चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...इस अंडरवियर को बेच कर मैं एक फोन खरीद सकता हूं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....कलयुग है भाई, अब चड्डियां भी सुनार की दुकानों पर बिकेंगी.
यह भी पढ़ें: बीच समंदर ब्रेस्ट मिल्क निकालकर साथियों को ऑफर करने लगी महिला, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

