(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: आपने नहीं देखी होगी आजतक ऐसी मछली, दो मुंह और 4 आंख देख हर कोई हैरान
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मछली का वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इसकी खूब चर्चा हो रही है. चर्चा की वजह इसका असाधारण होना है. दरअसल, इसके 2 मुंह और 4 आंखें हैं. इसे देखकर सब हैरान हैं.
Trending Video: सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियो अक्सर आते रहते हैं. इसमें से कई वीडियो काफी वायरल होते हैं और चर्चा का भी विषय बनते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और हर किसी का ध्यान खींच रहा है. इसे लेकर कई तरह की बातें भी कही जा रही हैं. यह वायरल वीडियो एक अजीबोगरीब कार्प मछली का है. चलिए फि आपको भी बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला और क्यों इसे लेकर इतनी बात हो रही है.
सब बता रहे अलग-अलग कारण
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक कार्प मछली नजर आ रही है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस मछली के दो मुंह और दो आंखें हैं. वीडियो को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. कोई इसे चमत्कार बता रहा है तो, कोई इसे सोवियत संघ के जमाने में चर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट त्रासदी से निकली मछली बता रहा है. दरअसल चर्नोबिल त्रासदी में वहां के आसपास की झील की मछलियां मर गई थीं. वहीं, वैज्ञानिक अभी इस वायरल वीडियो पर कुछ भी स्पष्ट बोलने की स्थिति में नहीं हैं. वे ये साफ नहीं कर पा रहे है कि ऐसा किसी संदूषण की वजह से हुआ है या कुछ और वजह है. हालांकि यह मछली पूरी तरह स्वस्थ नजर आ रही है, ऐसे में किसी तरह के केमिकल रिएक्शन से इसे जोड़कर देखना सही नहीं लग रहा है.
Holy Mother of Carp pic.twitter.com/iTwu6wfJn2
— OddIy Terrifying (@closecalls7) September 17, 2022
क्या कह रहे हैं वैज्ञानिक
इस संबंध में अमेरिका की दक्षिण कैरोलिना यूनिवर्सिटी के जीवविज्ञानी डॉ टिमोथी मूसो का कहना है, 'ज्यादातार रेडिएशन से होने वाला म्यूटेशन ग्रोथ को रोक देता है. इसके अलावा जिंदा रहने और प्रजनन की क्षमता भी कम होती है. इस तरह के म्यूटेशन ज्यादा समय तक जीवित नहीं रहते हैं. इस मछली के साथ क्या गलत हुआ है इसके बारे में सटीक जानकारी रिसर्च के बाद ही साफ हो सकेगा. ये रिसर्च भी तब सफल होगा जब ऐसी कई मछलियां सामने हों. बिना रिसर्च के कोई कारण बताना संभव नहीं है.
ये भी पढ़ें
हमसफर क्या चीज़ है ये बुढ़ापे में समझ आएगा.. इस छोटे से Video में छिपी है बड़ी सीख