Trending News: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हेल्दी एक्सरसाइज करना और जूस पीना काफी लाभदायक होता है. गुजरात के अहमदाबाद में एक जूस विक्रेता अपने ग्राहकों को एक्सरसाइज के साथ ही जूस परोसने के अपने अनोखे तरीके के लिए काफी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इस तरह के बेहतरीन आइडिया के लिए हर कोई जूस विक्रेता की सराहना कर रहा है.
गुजरात के अहमदाबाद में एक जूस की दुकान ग्रीनोबार जीरो-वेस्टेज का दावा करने का दावा करती है. जूस की यह दूकान बाकी दुकानों से पूरी तरह अलग है. यहां पर ग्राहक अपनी पसंद के जूस को खुद भी बना सकते हैं. इसके लिए उन्हें साइकिल चलानी होती है, जिसके साथ ही साथ जूस भी बनकर तैयार हो जाता है.
दरअसल इस दुकान पर ग्राहकों को चलाने के लिए साइकिल दी जाती है. जो अपनी जगह पर पूरी तरह से फिक्स होती है. वहीं साइकिल से जुड़ा हुआ ब्लेंडर साइकिल चलने के साथ ही जूस भी बना देता है. इस तरह से ग्राहक अपने शरीर से कुछ कैलोरी भी कम करने में कामयाब होते हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: बर्फीले पानी में फंसे कुत्ते को पुलिसकर्मियों ने ऐसे बचाया, वीडियो को देख बोले- इसे कहते हैं इंसानियत
फिलहाल इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स को साइकिल चलाते देखा जा सकता है. वह साइकिल चलाने के साथ ही अपना मनपसंद तरबूज का जूस भी बनाते दिख रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए. वहीं नेटिजन्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. कई यूजर्स इसे आजमाने के लिए उत्सुक दिख रहे हैं.