Trending Video In Hindi: सोशल मीडिया पर इन दिनों वाइल्ड लाइफ एनिमल के साथ ही पालतू जानवरों का क्रेज काफी बढ़ गया है. ज्यादातर कंटेंट क्रिएटर एनिमल लवर के लिए आए दिन अपने जानवरों के प्यारे- प्यारे वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. वहीं यूजर्स इसे देख रोमांचित होने के साथ ही अपना मनोरंजन भी कर रहे हैं.
इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्यारे से डॉगी को भौंकने की कोशिश करते देखा जा रहा है. जी हैं, आपने सही सुना, एक कुत्ता है जो इंसानों के साथ रहते-रहते भौंकना भूल गया है. यह वीडियो देख ज्यादातर लोगों को इस बात पर यकीन तक नहीं हो रहा है कि एक कुत्ता ऐसे कैसे भौंकना भूल सकता है.
फिलहाल वीडियो में दिख रहे कुत्ते को देख कर पता चल रहा है कि वह सच में भौंकना भूलता जा रहा है. वीडियो में उसकी मालकिन उसे लगातार भौंकने के लिए कहती है जिसपर अपनी पूरी कोशिश करते देखा जा रहा है. वहीं उसकी कोशिश मात्र चीखों तक ही सीमित रह जाती है. जिसे देख हर कोई हैरान हो रहा है. फिलहाल उसकी मालकिन उसे स्पेशल ट्रेनिंग सेशन देकर जोरदार आवाज में भौंकने की कोशिश को जारी रखने के लिए प्रेरित करती रहती है.
वीडियो के अंत में डॉगी के इमोशन्स को देख हर किसी का दिल पिघल सकता है. जिसमें देखा जा रहा है कि वह भौंकने में नाकाम होकर इससे हार मान लेता है और पीछे की ओर चल देता है. हर किसी को सोशल मीडिया पर इस डॉगी के इमोशन बेहद प्यारे लगा रहे हैं. वहीं इसकी मासूमियत सभी का दिल जीतते दिख रही है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: शादी में खाना मांगने का नायाब तरीका, सिर से नहीं उतरा Pushpa के श्रीवल्ली गाने का बुखार
Watch: ये क्या हुआ! आखिर झोपड़ी के नीचे ठेले पर समोसा खाने को क्यों मजबूर हुए सुपरस्टार Sonu Sood?