Watch: ट्राइसाइकिल पर बच्चों को स्कूल ले जाते दिखा दिव्यांग पिता, यूजर्स का जीता दिल
Trending News: ट्राईसाइकिल पर अपने बच्चों को स्कूल ले जा रहा एक पिता का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. ये देख यूजर्स का दिल पिघल गया है.
![Watch: ट्राइसाइकिल पर बच्चों को स्कूल ले जाते दिखा दिव्यांग पिता, यूजर्स का जीता दिल Specially-abled father drops his children off to school in tricycle Watch: ट्राइसाइकिल पर बच्चों को स्कूल ले जाते दिखा दिव्यांग पिता, यूजर्स का जीता दिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/26/1c3d6636c17b7e608fc30071dbe48c51_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: अक्सर सोशल मीडिया पर हम मां से रिलेटेड कई पोस्ट वायरल होते देखते हैं. हर कोई अपनी जिंदगी में मां के काफी करीब होने के कारण ऐसी इमोशनल पोस्ट पसंद करता है. इस बीच एक शख्स ऐसा भी होता है जो गुमनामी में अपने रिश्ते को निभा रहा होता है. जिसे हम सभी पिता के नाम से जानते हैं. दरअसल पिता को लेकर सोशल मीडिया पर ज्यादा पोस्ट नहीं होती. लेकिन उनसे जुड़े वीडियो या पोस्ट जब आती है, तो वह तेजी से वायरल होती देखी जाती है.
हाल ही में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, जब दिव्यांग पिता अपने बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए उन्हें अपनी व्हीलचेयर पर स्कूल ले जाते देखा गया. ये देख यूजर्स की आंखों में आंसू आने के साथ ही लाखों का दिल पिघल गया.
पिता 🙏🏻 💕 pic.twitter.com/w3buFI6BpR
— Sonal Goel IAS (@sonalgoelias) May 23, 2022
IAS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो आईएएस अधिकारी सोनल गोयल ने ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें एक दिव्यांग शख्स अपनी तिपहिया साइकिल को खींचते देखा जा रहा है. इसके पीछे स्कूल यूनिफॉर्म पहने उसकी बेटी और आगे उसकी गोद में उसका बेटा बैठे दिख रहे हैं. वह स्कूल छोड़ने के लिए जाते देखा जा रहा है.
वीडियो ने जीता दिल
वीडियो में अपने बच्चों के लिए एक पिता के प्यार साफ देखा जा रहा है. इस कारण यह लाखों का दिल जीतने में कामयाब रही है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर एक लाख 44 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. यूजर्स ने अपने पिता के प्रति आभार और प्यार व्यक्त करने के लिए इसका सहारा भी लिया है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: नन्हें कलाकार ने बजाई ऐसी धुन, लोग हो गए इस छोटे से बच्चे के फैन
Watch: ऐसी खतरनाक जगह पर युवक करने लगा पुल-अप्स, देखकर उड़ जाएंगे होश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)