Watch: क्रिसमस के मौके पर खास तरह से सजाई गई ट्रेन, सोशल मीडिया पर हैरान हुए यूजर्स
Trending News: सोशल मीडिया पर इन दिनों क्रिसमस की धूम देखने को मिल रही है. इस खास मौके पर एक ट्रेन को क्रिसमस ट्री की तरह ही रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
![Watch: क्रिसमस के मौके पर खास तरह से सजाई गई ट्रेन, सोशल मीडिया पर हैरान हुए यूजर्स Specially decorated train on the occasion of Christmas surprised users on social media Watch: क्रिसमस के मौके पर खास तरह से सजाई गई ट्रेन, सोशल मीडिया पर हैरान हुए यूजर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/25/c2193b614f69caa1cc4c028c0deb4ad3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: दुनियाभर में बड़े ही धूमधाम से क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. क्रिसमस पर लोगों को खासतौर पर अपने घरों में क्रिसमस ट्री सजाते देखा जाता है. क्रिसमस ट्री को रंग-बिरंगे खिलौने और लाइटों से सजाया जाता है. घरों को सजाने के अलावा लोग इस दिन अपने आस पड़ोस, मार्केट, चर्च और पार्कों को सजाते देखे गए हैं. फिलहाल इन दिनों सोशल मीडिया पर क्रिसमस को लेकर कई वीडियो वायरल होते देखे गए हैं. हाल ही में एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है, जिसमें एक ट्रेन को क्रिसमस ट्री की तरह ही रंग-बिरंगी लाइटों से सजा देखा गया है. सोशल मीडिया पर हर कोई इस अद्भुत नजारे को देखकर हैरान हो गया है.
A steam engine train decorated with Christmas lights
— Dr. M V Rao, IAS (@mvraoforindia) December 24, 2021
Hampshire, UK
📽️ Web @pareekhjain pic.twitter.com/Vz3Kyl46IN
दरअसल आईएएस अधिकारी डॉ. एम. वी. राव ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसके साथ ही उन्होंने कैप्शन देते हुए बताया कि यूके के हैंपशायर शहर में एक भांप से चलने वाली ट्रेन को क्रिसमस लाइट्स से सजाया गया था. वीडियो में क्रिसमस लाइट्स से सजी ट्रेन को देख सभी दंग रह गए हैं.
फिलहाल वीडियो तोजी से वायरल हो रहा है, जिसे खबर लिखे जाने तक तकरीबन 10 हजार व्यूज मिल गए हैं. वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने इसे लाइक किया है. कुछ यूजर्स इस पर अपने रिएक्शन भी कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर ने इसे आश्चर्यजनक बताया है तो वहीं कई यूजर्स ने इसे जादूई बताया है. एक यूजर ने इसे देख कर सबसे शानदार कमेंट करते हुए इसे हैरी पॉटर फिल्म का सीन तक बता दिया. उसका कहना है कि 'मैंने सोचा कि यह हैरी पॉटर का एक सीन था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)