Accident Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर हम दावे के साथ कह सकते हैं कि आपका दिल आपके जिस्म से निकल कर जोरदार धड़कने लगेगा. अगर इस वीडियो के लिए यह कहा जाए कि इसे देखने के बाद कलेजा मुंह को आ जाएगा तो कुछ गलत नहीं होगा. वायरल वीडियो में खतरनाक एक्सीडेंट का फुटेज है जिसमें एक बाइक सवार रोड क्रॉस कर रही बोलेरो से जा भिड़ता है और उसके बाद बाइक में तेज धमाका होता है. वीडियो देखकर लोगों को चैन नहीं आ रहा है और वे राहत की सांस लेने के लिए खुली हवा खोज रहे हैं.


बोलेरो से टकराई तेज रफ्तार बाइक


दरअसल, वायरल वीडियो किसी शहर के एक चौराहे का है जहां से ट्रैफिक गुजर रहा है, लोग रोड क्रॉस कर रहे हैं और ज्यादा रात है इसलिए ट्रैफिक लाइट्स भी बंद हो चुकी है. ऐसे में रोड के दोनों तरफ से वाहन अपनी मर्जी से आ जा रहे हैं और नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. तभी चौराहे से एक बोलेरो कार रोड को क्रॉस कर दूसरी ओर जा रही होती है कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक उससे जा भिड़ती है. भिड़ंत इतनी जोरदार है कि यह कह पाना भी मुश्किल है कि बाइक सवार बचा होगा या नहीं. घटना 11 अक्टूबर रात करीब साढ़े बारह बजे की बताई जा रही है.






यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर के नीचे लेटकर स्टंट दिखा रहे शख्स की टूटी कमर, दर्द से तड़पते हुए स्टंटबाज का वीडियो वायरल


भिड़ंत के बाद हुआ जोरदार धमाका


बोलेरो से बाइक की भिड़ंत होने के बाद बाइक में एक जोरदार धमाका होता है, जिससे बाइक के परखच्चे उड़ जाते हैं. यह धमाका ऐसा दिखाई दे रहा है जैसे किसी ने बारूद जमा करके उसमें आग लगाई हो. इसके बाद वहां से गुजर रहे लोग दहशत से भर जाते हैं. लेकिन हैरानी की बात ये है कि भिड़ंत होने के बाद बोलेरो कार में कोई नुकसान होता हुआ दिखाई नहीं दिया. न तो उसमें टूट फूट नजर आ रही है और न ही उसे आग ने पकड़ा है. यूजर्स वीडियो के इस पहलू को देखकर भी हैरानी जता रहे हैं.


यह भी पढ़ें: इसने तो सभी को फेल कर दिया, स्त्री-2 के सॉन्ग पर बच्चे ने मटकाई कमर तो यूजर्स ने बांधे तारीफ के पुल


सहम गए यूजर्स


वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 6 लाख 20 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर हैरानी भरे रिएक्शन्स दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्या बाइक सवार जिंदा है या फिर मर गया. एक और यूजर ने लिखा....रफ्तार आपको घर जल्दी पहुंचा सकती है, मगर लौटे में. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....पता नहीं लोग तय रफ्तार सीमा में गाड़ी क्यों नहीं चलाते हैं.


यह भी पढ़ें: मगरमच्छ को छिपकली समझकर पाल रहा था शख्स, इसके बाद जो हुआ जानकर कांप जाएगी रूह