Sperm Donor: यह शख्स 129 बच्चों का बन चुका है 'पिता', इस साल भी 9 बच्चे होंगे पैदा
Viral News: आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि क्लाइवेस जोंस के स्पर्म से अब तक 129 बच्चे पैदा हो चुके हैं. वे साल 2018 में आई एक डॉक्युमेंट्री '4 मैन 175 बेबीज' में नजर आ चुके हैं.
Sperm donor man father of 129 children: क्या आपने आयुष्मान खुराना की फिल्म विकी डोनर देखी है? इस फिल्म में आयुष्मान स्पर्म डोनर की भूमिका निभाते हैं. उनकी इसी फिल्म की तर्ज पर ब्रिटेन के रिटायर्ड टीचर क्लाइवेस जोंस ने भी स्पर्म डोनट किया है. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि जोंस के स्पर्म से अब तक 129 बच्चे पैदा हो चुके हैं. वे साल 2018 में आई एक डॉक्युमेंट्री '4 मैन 175 बेबीज' में नजर आ चुके हैं.
क्लाइवेस जोंस की उम्र 66 साल है. दावे के मुताबिक वे अब तक 129 बच्चों के जैविक पिता बन चुके हैं. इसके साथ-साथ 9 और बच्चे अभी गर्भ में पल रहे हैं. जोंस ने 58 साल की उम्र में स्पर्म डोनेट करना शुरू किया था और इसे अब बड़े पैमाने पर आगे बढ़ाया है. क्लाइवेस जोंस अपना स्पर्म जरूरतमंद लोगों को फ्री में उपलब्ध करवाते हैं.
गौतलब है कि क्लाइवेस को स्पर्म डोनेशन को लेकर हेल्थ एक्सपर्ट चेतावनी दे चुके हैं. वजह यह है कि उन्होंने इस काम के लिए किसी लाइसेंस वाले क्लीनिक का इस्तेमाल नहीं किया. जोंस ने फेसबुक के जरिए स्पर्म डोनेट किया है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक क्लाइवेस जोंस ने बताया है कि वे उनके स्पर्म से जन्म ले चुके करीब 20 बच्चों से मिल चुके हैं.
Watch: हवा में चलते हुए लड़की ने किया ऐसा स्टंट, कपड़े पर फिसल की जमीन पर लैंडिंग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जोंस ने साल 1978 में शादी की थी. लेकिन अब वे पत्नी से अलग रहे हैं. जोंस के स्पर्म डोनेट करने के फैसले को लेकर उनकी पत्नी खुश नहीं है. अगर ब्रिटेन में स्पर्म डोनेट करने के नियमों की बात करें तो वहां एक डोनर 10 परिवारों के लिए स्पर्म डोनेट कर सकता है. इसके लिए डोनर को किसी तरह का पैसा नहीं मिलता है. हालांकि ट्रेवल कवर के नाम पर कुछ पैसे दिए जाते हैं.