Woman in Hospital Due to Spider: स्पाइडरमैन फिल्म के बाद से ही लोगों में मकड़ी के काटने को लेकर डर बैठ गया है कि कहीं मकड़ी काट ना ले और हम भी स्पाइडरमैन या स्पाइडरवूमन ना बन जाएं. ऐसे में लोग मकड़ी को देखकर बचाव की कोशिशें करते हैं. लेकिन एक महिला को स्पाइडर से खुद का बचाव करना काफी भारी पड़ा है. महिला को स्पाइडर के चक्कर में अस्पताल ले जाना पड़ा. वहां मौजूद डॉक्टर भी महिला की हालत देखकर एक बार के लिए डर गए. अब सवाल ये कि आखिर एक स्पाइडर ने महिला के साथ ऐसा क्या कर दिया कि महिला को अस्पताल ले जाना पड़ा? तो चलिए हम आपको बताते हैं कि महिला को अस्पताल ले जाने के पीछे का कारण क्या है?


स्पाइडर ने किया महिला का बुरा हाल
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहने वाली 25 वर्षीय एलिसा लैम्बर्ट (Alyssa Lambert) 24 जनवरी की शाम को अपने बेडरूम में थी. जब उन्होंने देखा कि कमरे की दीवार पर हंट्समैन लोइटरिंग मकड़ी (Huntsman Loitering Spider) है. मकड़ी को देखकर वो डर गईं फिर हिम्मत करके उसे भगाने के लिए स्प्रे लेकर आई. स्प्रे करने के दौरान पहले तो मकड़ी भागी नहीं फिर वो उनकी ओर आने लगी. महिला डर के कारण बिना देखे बेड से कूद गई. बेड के पास महिला की हील रखी थी. महिला के वजन के कारण हिल उनके लेफ्ट पैर में घुस गई. 



महिला को ले जाना पड़ा अस्पताल
महिला को इस घटना के बाद अस्पताल ले जाना पड़ा. वहां जिसने भी उन्हें इस हालत में देखा वो हैरान रह गया. यहां तक की डॉक्टर के भी एक बार के लिए पसीने छूट गए. एक्स रे किया गया तो पता चला कि महिला के बाए पैर में 4.5cm लंबी हिल घुस गई थी. महिला के पांव की सर्जरी की गई है और वो फिलहाल रिकवरी पर हैं. जल्द ही वो पहले की तरह चलने फिरने में सक्षम होंगी.


ये भी पढ़ें:


Watch: सोशल मीडिया पर छाया Allu Arjun की Pushpa के श्रीवल्ली गाने का भोजपुरी वर्जन, ऑरिजनल को दे रहा टक्कर


Chocolate Day Memes: दिल में 'खटास', सोशल मीडिया पर 'मिठास', सिंगल कुछ इस अंदाज में फनी मीम्स से मना रहे Chocolate Day