Trending Video: स्पाइडर-मैन को तो आप सभी लोगों ने देखा होगा. एक इमारत से दूसरी इमारत पर उछल कूद करता ये सुपर हीरो हर किसी का पसंदीदा था और बना हुआ है. लोगों की मदद करना और बुराई के खात्मे का मकसद रखने वाला ये सुपर हीरो आजकल शहर की सड़कों पर दूध बेचता दिखाई दे रहा है. जी हां सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद यूजर्स भी स्पाइडर-मैन के मजे लेते दिखाई दे रहे हैं.
दूध बेचता दिखा स्पाइडर-मैन
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्पाइडर-मैन बाइक पर दूध की टंकियां टांगे गलियों में इसे बेचता दिखाई दे रहा है. हालांकि यह कोई असली सुपरहीरो नहीं, बल्कि स्थानीय युवक है जिसने स्पाइडर-मैन का कॉस्ट्यूम पहनकर यह अनोखा तरीका अपनाया है. उसका मकसद दूध बेचकर अपने दर्शकों को लुभाना और लाइक व्यूज बटोरना है. लोगों ने इस 'दूधवाले स्पाइडर-मैन' की खूब तारीफ की तो किसी ने इसकी टांग भी खींची. किसी ने इसे 'क्रिएटिव मार्केटिंग' कहा, तो किसी ने इसे 'मजेदार बताया. बच्चे तो उसे देखकर खुशी से झूम उठे.
लोगों को रिझाने के लिए अपनाया अवतार!
सुपरहीरो स्पाइडर-मैन ने अपने अंदाज से तो सबका दिल पहले ही जीत रखा है, लेकिन हाल ही में उसका एक नया रूप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बार वह दुश्मनों से लड़ने के बजाय सड़कों पर दूध बेचते नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में स्पाइडर-मैन अपने क्लासिक लाल-नीले कॉस्ट्यूम में मोटरसाइकिल पर दूध के कैन लादे हुए दिख रहा है. वह सड़कों पर ग्राहकों को दूध बेचते हुए नजर आ रहा है. स्थानीय लोगों ने न केवल उसे देखा बल्कि तस्वीरें और वीडियो भी बनाए, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग
यूजर्स बोले, किस लाइन में आ गए आप?
वीडियो को gajju111 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 7.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...आज स्पाइडर-मैन सच में होता तो इसे देखकर मर जाता. एक और यूजर ने लिखा....वाह, बेरोजगारी अब स्पाइडर-मैन पर भी चढ़ गई है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....वाह मजेदार तरीका था. दिल खुश हो गया.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो