Trending News: स्पाइडरमैन तो आप सभी जानते होंगे. लेकिन हम जिसके बारे में बता रहे हैं वो हाथ से जाले निकाल कर लोगों की जान बचाने वाला सुपर हीरो स्पाइडर मैन नहीं है. बल्कि दिल्ली का ही एक आम नागरिक है जो दिल्ली के द्वारका इलाके में स्पाइडरमैन की ड्रेस पहन कर यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहा था, जिसकी तस्वीर निकाल कर एक शख्स ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. इसके बाद दिल्ली के स्पाइडर मैन को गिरफ्तार किया गया और उस पर कार्रवाई की गई.
स्पाइडरमैन बनने का शौक पड़ गया भारी
तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर वाहन का पता लगाया और शख्स और चालक दोनों को गिरफ्तार कर लिया. स्पाइडरमैन की ड्रेस पहने शख्स की पहचान आदित्य के रूप में हुई है जो कि 20 साल का है और गाड़ी का चालक 19 वर्षीय गौरव सिंह था.
26 हजार का होगा जुर्माना?
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, सोशल मीडिया पर दिल्ली की सड़कों पर एक कार के बोनट पर स्पाइडर मैन की ड्रेस पहन युवक स्टंट कर रहा था. आरोपी शख्स नजफगढ़ का रहने वाला है तो वहीं कार चालक गौरव महावीर एन्क्लेव का निवासी है. पुलिस ने वाहन मालिक और चालक पर खतरनाक ड्राइविंग, बगैर पीयूसी और सीट बेल्ट न लगाने सहित अन्य मामलों में मुकदमा किया है. जिसमें कम से कम 500 रुपये से लेकर अधिकतम 26000 रुपये तक का जुर्माना वसूला जा सकता है. इसके अलावा जेल भेजने का भी प्रावधान है.
इससे पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
इसी साल अप्रैल में भी पुलिस ने एक लड़की और युवक को गिरफ्तार किया था. जिसमें लड़की पहचान 19 वर्षीय अंजली के रूप में हुई थी तो वहीं युवक की पहचान 20 वर्षीय आदित्य के रूप में हुई थी. आदित्य दिल्ली के नजफगढ़ इलाके का रहने वाला है.
यूजर्स दे रहे प्रतिक्रियाएं
पोस्ट को न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है, जिसे अब तक 5 लाख 88 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. पोस्ट पर यूजर्स भी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बेचारा स्पाइडरमैन भला करने निकला था, बुरा हो गया. एक और यूजर ने लिखा...स्पाइडरमैन ने चप्पल पहनी हुई है, इसका भी चालान कीजिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अब दिल्ली पुलिस इसे अच्छे से उछल कूद करना सिखाएगी.
यह भी पढ़ें: Viral Video: खौफनाक मंजर! बाल खोलकर बीच सड़क में जादू-टोना करने लगी महिला, देखने वालों के बीच फैली दहशत