Watch: स्पाइडरमैन को मिली आइसक्रीम पार्लर में नौकरी, खास अंदाज में सर्व कर रहा आइसक्रीम
Trending News: सोशल मीडिया पर इन दिनों स्पाइडरमैन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसे खास अंदाज में आइसक्रीम पार्लर में काम करते देखा जा सकता है.
![Watch: स्पाइडरमैन को मिली आइसक्रीम पार्लर में नौकरी, खास अंदाज में सर्व कर रहा आइसक्रीम Spiderman got a job in an ice cream parlor serving ice cream in a special way Watch: स्पाइडरमैन को मिली आइसक्रीम पार्लर में नौकरी, खास अंदाज में सर्व कर रहा आइसक्रीम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/fdf0d78f68b82f3a26a407b099da9c10_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News In Hindi: इन दिनों लोकल स्तर पर अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन करने के लिए लोग अनोखे तरीके आजमाते दिख रहे हैं. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है एक आइसक्रीम स्टोर ने, जहां उसने अपनी आइसक्रीम की खपत को बढ़ाने के लिए इसके प्रचार से ज्यादा इसे सर्व करने के तरीके पर ध्यान दिया है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स इतने दंग रह गए हैं कि हर कोई एक बार इस आइसक्रीम स्टोर जाकर आइसक्रीम जरूर ट्राई करना चाहेगा.
आमतौर पर ज्यादातर बच्चों को आइसक्रीम की जिद करते देखा जाता है. इसके अलावा बच्चों को सबसे ज्यादा कॉमिक और सुपरहीरो पसंद होते हैं. ऐसे में एक आइसक्रीम पार्लर ने अपनी आइसक्रीम की खपत बढ़ाने के लिए बच्चों और उनके सुपरहीरो को ध्यान रख कर खास अंदाज में आइसक्रीम सर्व करने का तरीका ढूंढ निकाला है, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया है.
View this post on Instagram
दरअसल एक आइसक्रीम पार्लर स्पाइडरमैन के अंदाज में अपने ग्राहकों को उनकी मनपसंदीदा आइसक्रीम सर्व कर रही है. जिसे देखने वालों की लंबी भीड़ लग गई है, जिससे आइसक्रीम पार्लर की बिक्री तो बढ़ ही गई है, वहीं उसे आसानी से प्रमोशन भी मिलता जा रहा है. सोशल मीडिया पर अब इसका एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक शख्स को स्पाइडरमैन की ड्रेस में इस आइसक्रीम पार्लर में एक फैमिली को आइसक्रीम सर्व करते देखा गया है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स स्पाइडरमैन के ड्रेस में आइसक्रीम पार्लर की छत से नीचे को लटककर आता है और एक फैमिली द्वारा ऑर्डर की गई आइसक्रीम को उसे देता है. इस दौरान पूरी फैमिली इस तरह सो आइसक्रीम की डिलीवरी को देख दंग रह गई है. वहीं छोटे बच्चे में जैसे ही इस आइसक्रीम को लिया, वैसे ही स्पाइडरमैन फैमिली को बाय बोलकर ऊपर की ओर चला जाता है. यह सीन स्पाइरमैन की फिल्म से लिया गया है. जिसे उसके फैन्स काफी पसंद करते हैं.
Trending: कड़कड़ाती ठंड में BSF के जवान का जोश कर देगा हैरान, मात्र 40 सेकेंड में लगाए इतने पुश अप्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)