Mumbai Flyover Trending Video: बड़े शहरों में आबादी इतनी ज्यादा होती है कि ये सब जानते हैं कि यहां जगह की कितनी कमी होती है. ऐसे में बच्चों और बड़ों को खेलने के लिए ठीक से जगह मिल पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. ऐसे में कुछ लोगों को मुंबई के एक फ्लाईओवर के नीचे क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो में कैप्चर किया गया है, जहां अन्य खेल को खेलने के लिए भी अच्छा प्रबंध किया गया है. 


क्रिकेट, बैडमिंटन, बास्केटबॉल खेलने के लिए एक खास जगह खोजी है और वो है फ्लाईओवर के नीचे की जगह. वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि फ्लाईओवर के नीचे की खाली जगह को जाली से ढका गया है ताकि कोई भी खेल खेलते समय बॉल या शटल कॉक बाहर सड़क पर न जा सके और इस एरिया को सेफ बनाया जा सके. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुल के नीचे की जगह का इस्तेमाल क्रिकेट खेलने के लिए किया जा रहा है और ये प्रैक्टिस के लिए बहुत ही सही जगह साबित हो सकती है. वहीं वहां के कुछ दूसरे हिस्से को घेरकर बैडमिंटन और बास्केटबॉल खेलने की जगह भी बनाई गई है. ये पूरा आइडिया देखकर आप भी दंग रह जायेंगे. तो आप भी पहुंच जाइए जल्दी से अपने शूज पहनकर, कहां ये आगे हम आपको बताते हैं.


वीडियो देखिए:






वायरल है ये धांसू आइडिया


नवी मुंबई फ्लाईओवर के नीचे के हिस्से को खेल परिसर में बदला जा चुका है जिसके वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. इस क्लिप को ट्विटर पर एक कंटेंट क्रिएटर ने पोस्ट किया है, जिसका अकाउंट धनन्याज_टेक हैंडल से जाना जाता है. वीडियो में युवाओं को बास्केटबॉल कोर्ट जैसा प्रतीत हो रहे भाग में क्रिकेट खेलते हुए दिखाया गया है वहीं वीडियो बना रहा शख्स जब अपना कैमरा पैन करता है तो फ्लाईओवर के नीचे के दूसरे आधे हिस्से में एक बैडमिंटन कोर्ट भी दिखाई देता है.


कहां है ये फ्लाईओवर


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सानपाड़ा फ्लाईओवर के नीचे इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को डेवलप किया गया है. इस परियोजना को साल 2021 में नागरिक निकाय ने फ्लाईओवर के तहत लॉन्च किया गया था जो सेक्टर 16 और सेक्टर 8 को जोड़ता है. यह सार्वजनिक खेल परिसर 2745.27 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और इसे दिसंबर 2022 में मुफ्त इस्तेमाल के लिए आम लोगों के लिए खोल दिया गया था. नेरुल में एक फ्लाईओवर और है जिसके नीचे नगर निगम ने यही काम किया है. लोगों का कहना है कि फ्लाईओवर के नीचे के हिस्सों का ऐसा धांसू इस्तेमाल अन्य शहरों में होना चाहिए.


ये भी पढ़ें: तेज स्पीड स्कूटी पर सवार दिखीं चार लड़कियां, सेल्फी लेने का ये वीडियो वायरल