कहते है ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ के देता है. जब किस्मत मेहरबान होती है तो इंसान रातों रात करोड़पति बन जाता है. ऐसा ही एक मामला जम्मू-कश्मीर में देखने को मिला है. यहां एक युवक रातों रात करोड़पति बन गया . जब वह रात को सो रहा था तो उसके दोस्तों ने फोन करके बताया की वह करोड़ पति बन गया है.


दरअसल उसने यह रकम एक आनलाइन एप फैंटेसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म ‘ड्रीम11 पर से जीती है.  जिसमें उसने कुल दो करोड़ रुपए की राशि जीती. बता दें जम्मू कश्मीर के अनन्तनाग जिले का एक युवक वसीम राजा ने  ऑनलाइन फैंटेसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म ‘ड्रीम11’ (Fantasy Cricket Platform Dream11) में 2 करोड़ रुपये का जैकपॉट (Jackpot) जीता है.






यह शख्स dreame 11 पर दो साल से अपनी किस्मत आजमा रहा था मगर शनिवार को जब वह रात को सो रहा था तो उसके दोस्तों ने उसे फोन करके दो करोड़ रुपए का इनाम जीतने की जानकारी दी. उसके दोस्तों ने उसे फोन करके बताया कि वह dreame 11 में टॉप पर आया है और दो करोड़ रुपए जीत गया है.


वसीम राजा ने खुद बताया कि वह बहुत ही गरीब परिवार से है उसकी मॉ बीमार है. इस पैसे से वह अपनी मा का इलाज कराएगा तथा अपने परिवार की गरीबी दूर करने का प्रयास करेगा. उसने बताया कि इस रकम से उसे अपने परिवार की गरीबी दूर करने में काफी मदद मिलेगी. उसने कहा की रातों रात करोड़पति बनना एक सपने जैसा लगा . लेकिन ये सपना सच हुआ. इसके बाद लोग वसीम राजा को बधाई दे रहे है जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


यह भी पढ़ें:
Viral Video: शादी में दोस्त का गिफ्ट देखकर स्टेज पर शर्म से लाल हो गई दुल्हन, दूल्हे को भी मिली ऐसी चीज
Viral Video: शख्स पर लगा मोबाइल चोरी का आरोप, ट्रक के आगे बांधा और पहनाई चप्पलों की माला