Trending IQ Test: अपने आईक्यू टेस्ट करने के लिए ऑप्टिकल इल्यूजन आजकल सबसे अधिक कारगर सिद्ध हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे ऑप्टिकल इल्यूजन वायरल होते रहते हैं जिनको हल करके लोग अपनी दिमागी कसरत भी कर लेते हैं और ये एक अच्छा टाइम भी साबिक होता है.


ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) आमतौर पर ऐसी ड्राइंग या चित्र होते हैं जो लोगों के दिमाग को घुमाकर रख देते हैं. इनमें आकार बदलने वाली छवियां होती हैं जो चीजों को समझने के लिए आपके दिमाग को चुनौती देती हैं. ये एक तरह से सही भी है, कि समय समय पर ऐसी पहेलियों से आप रूबरू होते रहें ताकि आपका दिमाग भी दुरुस्त बना रहे.
जल्दी से जगुआर को ढूंढो..





वायरल हो रही इस उपरोक्त चित्र पहेली में, जंगल में छिपे हुए जगुआर को खोजने की कोशिश आपको करनी है, जिसमें कई बाघ आराम करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सामान्य बुद्धि से ज्यादा बुद्धि वाले लोग इस चित्र पहली को 9 सेकंड में हाल करके, चित्र में छिपे हुए जगुआर को खोज सकते हैं.


ऑप्टिकल इल्यूजन में आप देख सकते हैं कि जंगल में कुछ बाघों की एक टोली आराम फरमा रही है, लेकिन इनके बीच एक जगुआर भी घुस आता है जिसे आपको ढूंढना है. तस्वीर के अंदर छिपे जगुआर को खोजने की कोशिश में कई लोग अपना सिर खुजा चुके हैं.क्या आपने 9 सेकंड में इस तस्वीर में छिपे हुए जगुआर को खोज लिया है? अगर हां तो आपको बधाई. जो लोग अभी भी जगुआर को ढूंढने की माथापच्ची कर रहे हैं वो नीचे दिए गए जवाब को देख सकते हैं. 


यहां छिपा है जगुआर..




इस तस्वीर को ध्यान से देखें और बाघों के बीच छिपे जगुआर को पहचानने की कोशिश करें. जगुआर को ढूंढना बहुत मुश्किल लग सकता है, लेकिन अगर आप लकीर के पीछे या ऊपर बाईं ओर देखते हैं, तो आप छिपे हुए जगुआर को देख पाएंगे. बाघों के शरीर पर खड़ी काली धारियाँ होती हैं जबकि जगुआर के शरीर पर धब्बे होते हैं जिन्हें रोसेट के नाम से भी जाना जाता हैं.  


ये भी पढ़ें:


इस वायरल Brain Teaser में छिपी है एक बिल्ली